हजारीबाग : बड़कागांव के महुदी में विवादित मार्ग से जुलूस ले जाने मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल समेत समर्थकों को गिरफ्तार करने के बाद डेमोटांड़ स्थित भूमि अनुसंधान केंद्र कैंप जेल में रखा गया. कैंप जेल में दिन भर जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहा. यहां 100 से अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी. प्रशासन की ओर से सदर एसडीओ शशिरंजन, डीएसपी सहदेव साव, सीओ राजीव कुमार, बीडीओ राहुल वर्मा, इंस्पेक्टर विजय शंकर, थाना प्रभारी सुमन कुमार समेत कई अफसर यहां तैनात थे.
पहले मनीष जायसवाल को लाया गया: सदर विधायक मनीष जायसवाल को मंगलवार को अहले सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद कैंप जेल ले जाया गया. बाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को महुदी से गिरफ्तार कर दोपहर 1.50 बजे कैंप जेल पहुंचाया गया.
यशवंत सिन्हा के कैंप जेल में पहुंचते ही समर्थक नारेबाजी करने लगे. वहीं तीन बसों से समर्थकों को कैंप जेल जाया गया था. वहीं 17 लोगों को मुफस्सिल थाना में रखा गया. बाद में यशवंत सिन्हा समेत उनके समर्थक अलग-अलग रखे जाने को लेकर कैंप जेल में अनशन पर बैठ गये. अनशन तुड़वाने के लिए डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी अनूप बिरथरे ने शाम 6.30 बजे वार्ता शुरू की.
