Advertisement
रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को मार डाला
पदमा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड के रोमी गांव निवासी जयनंदन मेहता (45)ने अवैध संबंध के कारण अपनी पत्नी पूनम देवी की शनिवार देर रात हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, अवैध संबंध और संपत्ति विवाद को लेकर पति-पत्नी में पहले बकझक […]
पदमा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड के रोमी गांव निवासी जयनंदन मेहता (45)ने अवैध संबंध के कारण अपनी पत्नी पूनम देवी की शनिवार देर रात हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, अवैध संबंध और संपत्ति विवाद को लेकर पति-पत्नी में पहले बकझक हुई. इसके बाद गुस्से में जयनंदन ने गला रेतकर जान ले ली.
गिरफ्तार जयनंदन ने बताया कि उसकी पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंध था और मेरी संपति अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी. जयनंदन सेना में चालक था. उसके पिता जयलाल मेहता भी सेना से रिटायर्ड है. वहीं मृतक पूनम देवी का मायके मेरू है. उसकी दो पुत्री जयश्री कुमारी और मून कुमारी का रो रोकर बुरा हाल था. वे कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement