Advertisement
झारखंड एक परिचय पुस्तक का विमोचन
हजारीबाग के शिक्षकों की पहचान पूरे देश में: विधायक मनोज यादव यह पुस्तक एक अतुलनीय मार्गदर्शिका : मनीष जायसवाल हजारीबाग : हजारीबाग के शिक्षक डॉ प्रकाश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक झारखंड एक परिचय का विमोचन रविवार को नगर भवन में हुआ. पुस्तक का विमोचन विधायक मनोज यादव, विधायक मनीष जासवाल, संत कोलंबा कॉलेज के प्राचार्य […]
हजारीबाग के शिक्षकों की पहचान पूरे देश में: विधायक मनोज यादव
यह पुस्तक एक अतुलनीय मार्गदर्शिका : मनीष जायसवाल
हजारीबाग : हजारीबाग के शिक्षक डॉ प्रकाश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक झारखंड एक परिचय का विमोचन रविवार को नगर भवन में हुआ.
पुस्तक का विमोचन विधायक मनोज यादव, विधायक मनीष जासवाल, संत कोलंबा कॉलेज के प्राचार्य सुशील टोप्पो, डीएसपी विकास चंद श्रीवास्तव, मैक्ग्राहिल एजुकेशन के वरिष्ठ क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक रणविजय सिंह, इतिहासकार कुमार नलिन, स्वामी धर्मबंधु बीएड कॉलेज के निदेशक मो नाजिर अंसारी, आइसेक्ट यूर्निवसिटी के औन हसन, गोड्डा सीओ शशिकांत सिनकर, बीडीओ प्रभाकर कुमार, डीओएम रूपेश कुमार, बीडीओ पवन आशीष लकड़ा, डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, विजय यादव व छोटू महतो ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक मनोज यादव ने कहा कि हजारीबाग के शिक्षकों ने अपनी पहचान झारखंड ही नहीं, पूरे भारतवर्ष में बनायी है. इसका उदाहरण डॉ प्रकाश कुमार की लिखी पुस्तक है. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पुस्तक एक अतुलनीय मार्गदर्शिका के साथ-साथ अपने अंदर अभ्यास के लिए अपार प्रश्नों को संग्रहित किये हुए है.
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों को इससे लाभ मिलेगा. डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ प्रकाश कुमार एक विद्वान के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं. इनके द्वारा लिखे गये पुस्तक से विद्यार्थी मार्गदर्शन लेंगे. पुस्तक के लेखक एवं द पाणिनी आइएएस एकेडमी के निदेशक डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि पुस्तक में सीएनटी, एसपीटी, जेपीएससी, जेएसएससी की जानकारी दी गयी है.
पुस्तक में 15 अध्याय हैं. इसमें झारखंड एक परिचय, झारखंड का इतिहास, झारखंड आंदोलन, झारखंड की विशिष्ट पहचान, झारखंड का लोक साहित्य, साहित्यकार, दर्शनीय स्थल एवं आदिवासी संस्कृति, झारखंड में पाश्चात्य शिक्षा का प्रारंभ, झारखंड में खेलकूद, भूमि संबंधी कानून एवं अधिनियम, 1947 से अब तक राज्य में आर्थिक विकास, झारखंड में उद्योग, राज्य योजनाएं , पर्यावरण में राज्य का योगदान, आपदा प्रबंधन एवं राज्य में उसका प्रभाव, बजट 2017-18, संप्रति झारखंड अध्ययन सामग्री मिली है. यह पुस्तक मैक्ग्राहिल एजुकेशन द्वारा प्रकाशित किया गया है. मौके पर सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement