प्राथमिक उपचार के िलए रांची िरम्स रेफर िकया गया
बरही : स्टेट बैंक अॉफ इंडिया घंघरी शाखा के प्रबंधक ओम प्रकाश प्रसाद व उनकी पत्नी अंजू गुप्ता वाहन दुर्घटना में घायल हो गये. ओम प्रकाश का एक पैर टूट गया है. पत्नी अंजू के माथे पर चोट लगी है़
दोनों खतरे से बाहर हैं. दोनों रांची से इलाज करा कर बरही अफीम कोठी अपने घर लौट चुके हैं. दुर्घटना मंगलवार को जीटी रोड पर चौपारण के पास हुई़ बताया गया है कि वे गया से अपनी कार से लौट रहे थे कि दुर्घटनास्थल पर एक 10 चक्का ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया़ इसमें वे घायल हो गये़ बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था़
