29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी ने जांच में तसवीर को सही पाया

बरही : बरही डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने सोमवार को बरकट्ठा प्रखंड के आदिवासी उवि शीलाडीह मैट्रिक परीक्षा केंद्र जाकर जांच की. डीएसपी ने कहा कि प्रभात खबर में 23 फरवरी को प्रथम पृष्ठ पर हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के आदिवासी विकास उवि शीलाडीह मैट्रिक परीक्षा केंद्र में किताब से नकल करते हुए तसवीर […]

बरही : बरही डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने सोमवार को बरकट्ठा प्रखंड के आदिवासी उवि शीलाडीह मैट्रिक परीक्षा केंद्र जाकर जांच की. डीएसपी ने कहा कि प्रभात खबर में 23 फरवरी को प्रथम पृष्ठ पर हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के आदिवासी विकास उवि शीलाडीह मैट्रिक परीक्षा केंद्र में किताब से नकल करते हुए तसवीर छापी थी वह सही है. तसवीर में दिखा परीक्षार्थी आज भी परीक्षा दे रहा था. अपना हुलिया कुछ बदलने की कोशिश की थी. उसने बाल छोटा करवा लिया था. तसवीर में पीछे बैठी छात्राएं भी परीक्षा दे रहीं हैं. परीक्षा केंद्र में सिटिंग अरेजमेंट कुछ बदला हुआ था.
अखबार में छपी तसवीर में कदाचार करते दिख रहे छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कमरे में बैठाया गया था. मैंने पूरी जांच रिपोर्ट से एसपी अनुप बिरथरे को अवगत करा दिया हूं.
डीएसपी को ज्ञापन : पत्रकार प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बरही डीएसपी आनंद ज्योति मिंज को ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गयी है कि पत्रकारों के घर और दुकान पर हमला कांड के नामजद अारोपी प्रतुल चटर्जी सहित सभी अारोपियों को गिरफ्तार किया जाये. प्रतुल चटर्जी द्वारा झूठे और मनगढंत आरोप में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का निष्पादन किया जाये. प्रतुल चटर्जी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये. मैट्रिक परीक्षा के कदाचार में प्रतुल चटर्जी की भूमिका की निष्पक्ष जांच की जाये तथा पत्रकारों की सुराक्षा का उपाय किया जाये. ज्ञापन में अनुमंडल पत्रकार परिषद अध्यक्ष सहित अनुमंडल के 14 पत्रकारों के हस्ताक्षर हैं.
प्राचार्य प्रतुल चटर्जी का आरोप निकला गलत
प्रभात खबर में छपी तसवीर नकल करते विद्यार्थी और समाचार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल ने कार्रवाई करते हुए केंद्राधीक्षक को हटा दिया था. प्रभात खबर के समाचार और जिला शिक्षा पदाधिकारी की कार्रवाई को उत्तरी छोटानागपुर हाई स्कूल बेड़ोकला बरकट्ठा के प्राचार्य प्रतुल चटर्जी ने चुनौती दिया था. यहां तक कि 25 फरवरी को कानून अपने हाथ में लेकर समर्थकों के साथ बरकट्ठा के दो पत्रकारों के मकानों व दुकानों पर हमला और लूटपाट को अंजाम दिया.
पत्रकारों के अनुपस्थित पाये जाने पर पत्रकार के बुजुर्ग पिता, माता और भाई के साथ धक्का-मुक्की और बदस्लूकी की. एक पत्रकार के भाई के दवा दुकान पर जाकर हंगामा व मारपीट किया. प्राचार्य प्रतुल चटर्जी का कहना था कि फरजी समाचार व तसवीर छापा गया है. डीएसपी ने जांच में पाया कि प्रतुल चटर्जी का आरोप बिल्कुल गलत है. परीक्षा केंद्र में नकल की तसवीर भी सही है. पत्रकारों के घरों में समर्थकों के साथ प्रतुल चटर्जी गये थे. यह भी पुष्टि हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें