22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीसी के उग्रवादियों ने तीन मजदूरों को अगवा किया, मुक्त

दारू सेवाने पुल निर्माण स्थल पर हुई वारदात दारू : जेपीसी संगठन के उग्रवादियों ने पुल निर्माण में लगे जेसीबी के चालक समेत तीन कर्मियों का अपहरण कर लिया. कुछ दूर ले जाने के बाद दो कर्मियों को उग्रवादियों ने जंगल मे छोड़ दिया. यह घटना 26 फरवरी की देर रात हजारीबाग जिले के दारू […]

दारू सेवाने पुल निर्माण स्थल पर हुई वारदात
दारू : जेपीसी संगठन के उग्रवादियों ने पुल निर्माण में लगे जेसीबी के चालक समेत तीन कर्मियों का अपहरण कर लिया. कुछ दूर ले जाने के बाद दो कर्मियों को उग्रवादियों ने जंगल मे छोड़ दिया. यह घटना 26 फरवरी की देर रात हजारीबाग जिले के दारू थानाक्षेत्र के एनएच 100 मार्ग पर स्थित सेवाने नदी पर की है. अपहृत जेसीबी चालक मनोज कुमार को पुलिस ने 14 घंटा बाद मुक्त करा लिया.
क्या है घटना : दारू थाना क्षेत्र के हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर स्थित सिवाने नदी पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है. यह कार्य रांची के रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन करा रही है. इसका पेटीदार सीके चौधरी है.
26 फरवरी के 12 बजे रात पांच नकाबपोश हथियारबंद उग्रवादी निर्माण स्थल पर आ धमके. कार्यस्थल पर रह रहे जेसीबी चालक इचाक के बोंगा के मनोज कुमार मेहता,मजदूर पिपचो गांव के रामवृक्ष पासवान और खिरगांव के प्रकाश कुमार को हथियार का भय दिखा कर अपने कब्जे में ले लिया. प्रकाश से मोबाइल और टार्च छिन लिया.
तीनों कर्मियों को उग्रवादी साथ ले गये. कुछ दूर जाने के बाद गोधिया जंगल में रामवृक्ष और प्रकाश को छोड़ दिया. जेसीबी चालक मनोज को साथ ले गये. इसकी सूचना दारू थाना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस कारवाई मे जुट गयी. एएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रो मे छापामारी की गयी. पुलिस ने मोबाइल काल डिटेल के आधार पर चतरा के पत्थलगढ़ा जंगल पहुंची. जंगल में स्थानीय पुलिस की मदद से छापामारी की गयी. पुलिस के बढ़ते दबाब को देख उग्रवादी अपहृत मनोज को छोड़ कर भाग निकले. घटना के बावत रामवृक्ष और प्रकाश ने बताया कि नकाबपोश पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचते ही जल रहे बल्ब को फोड़ दिया और मोबाइल छिन लिया.
मुंशी को ढूंढ़ने लगे. नहीं मिलने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और मुंशी का मोबाइल नंबर मांगा. मोबाइल नंबर नहीं देने पर हमलोगों की पिटाई करने लगे. पिटाई के बाद तीनों को साथ ले गये. बता दें कि सिवाने नदी जहां पुल निर्माण कार्य हो रहा है. यह स्थल दारू थाना और टाटीझरिया थाना के बीच स्थित है. इसकी दूरी महज दो किलोमीटर पर है. दारू थाना क्षेत्र में उग्रवादियों द्वारा पहली बार ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है.
तीन मोटरसाइकिल पर आये थे उग्रवादी
थाना प्रभारी साबीर हुसैन ने बताया कि सभी अपराधकर्मी तीन मोटरसाइकिल पर आये थे. मोटरसाइकिल घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ा कर सभी पुल निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचे. मामले का अनुसंधान चल रहा है. मुक्त कराये गये मनोज से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें