Advertisement
राजा के गांव में मातम, अंत्येष्टि में भीड़
हजारीबाग : हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरिया गांव में दो फरवरी को प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से राजा की मौत के बाद से ही गांव में मातम का माहौल है. लोगों के अनुसार वे इस घटना को भुला नहीं पायेंगे. इधर, राजा का अंतिम संस्कार दो फरवरी की देर रात […]
हजारीबाग : हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरिया गांव में दो फरवरी को प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से राजा की मौत के बाद से ही गांव में मातम का माहौल है. लोगों के अनुसार वे इस घटना को भुला नहीं पायेंगे. इधर, राजा का अंतिम संस्कार दो फरवरी की देर रात ही कर दिया गया. अंतिम संस्कार में काफी संख्या में गांव के लोग जुटे थे. लोग सदमे में थे. आसपास के लोग उसकी बहादूरी की बात कर रहे थे. वहीं प्रतिमा विसर्जन के दौरान ओरिया छठ घाट में जिन चार बच्चों को राजा ने बचाया था, उन सभी की स्थिति सामान्य है.
गांववालों ने बताया कि यह मामला आकस्मिक घटना है. घटना के बाद चारों बच्चे काफी सहमे हुए हैं. उन्हें इस बात का भी दुख है कि उन्हें जीवन देनेवाला राजा नहीं रहा. बच्चों ने घटना के संबंध में बताया कि छठ घाट के सीढी पर कजली जमी हुई थी. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement