Advertisement
शौर्य कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन
हजारीबाग : गुरुगोविंद सिंह के 350वां प्रकाशोत्सव के मौके पर हजारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड में रविवार को वीर खालसा दल तरंतारण पंजाब के 15 सदस्यीय कलाकारों ने शौर्य कला का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक मनीष जायसवाल, डीसी रविशंकर शुक्ला व […]
हजारीबाग : गुरुगोविंद सिंह के 350वां प्रकाशोत्सव के मौके पर हजारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड में रविवार को वीर खालसा दल तरंतारण पंजाब के 15 सदस्यीय कलाकारों ने शौर्य कला का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक मनीष जायसवाल, डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी भीमसेन टुटी ने संयुक्त रूप से किया. कलाकारों ने इस दौरान तलवार, भाला, कलाबाजी, मार्शल आर्ट आदि के हैरतअंगेज करतब दिखाये.
जॉली छावड़ा के गजल-कीर्तन पर झूमे लोग
कार्यक्रम के दौरान जानेमाने रागी जत्था के कलाकारों ने जॉली छावड़ा का गजल-कीर्तन पेश किया. वहीं शौर्य दिखानेवालों में वीर सतविंदर सिंह, भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी, भाई देवेंद्र सिंह बटाला, बहन परमजीत कौर, आनंद राज सिंह ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अवतार सिंह, उपाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह नुरुला, उपाध्यक्ष दीपक पसरिचा, सचिव सरदार परमवीर सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार कमलजीत सिंह, सरदार अनूप सिंह समेत सिख समुदाय के लोगों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement