31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने की हत्या

वारदात. पिकनिक मना लौट रहा युवक था लापता हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी मनोज कुमार (पिता-महावीर महतो) की हत्या अपराधियों ने कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. बुधवार की दोपहर शव कुएं में देखा गया, जिसके बाद बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर […]

वारदात. पिकनिक मना लौट रहा युवक था लापता
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी मनोज कुमार (पिता-महावीर महतो) की हत्या अपराधियों ने कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. बुधवार की दोपहर शव कुएं में देखा गया, जिसके बाद बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म के निशान थे.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुमन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. थाना प्रभारी सुमन ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक युवक की हत्या के संबंध में परिजनों की ओर से किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. घटना के बाद बहेरी पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह, प्रमुख जीव नारायण राम व जिप सदस्य मृतक के घर पर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़ंस बंधाया.
पिकनिक मना कर लौटने के क्रम में हुई थी मारपीट
थाना प्रभारी के अनुसार बहेरी गांव के युवक पिकनिक मना कर 10 जनवरी को वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में गुडवा गांव में किसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटी. बाद में पिकनीक मना कर वापस लौट रहे युवक घर चले गये, लेकिन मनोज घर नहीं लौटा. रात में परिजनों ने खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह खोजबीन के क्रम में शव कुएं में देखा गया. इधर, पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें