बिचौलियों से कंपनी को दूर रहने की सलाह
भू-रैयतों से सीधी बात करने की मांग
केरेडारी : एनटीपीसी अधिग्रहण क्षेत्र जोरदाग, चट्टीबारीयातू, पगार, बुकरू, पांडू के सैकड़ों भू रैयतों की बैठक जोरदाग मुंडा टोली में भारतीय युवा विकास समिति के नेतृत्व में हुई. अध्यक्षता मनोज गुप्ता व संचालन छक्कन कुमार दास ने किया. बैठक में भू-रैयतों ने एक स्वर में एनटीपीसी चट्टीबारियातू कोल माइंस का स्वागत किया.
बैठक में प्रमुख नीतू कुमारी,जिप प्रतिनिधि कुणाल किशोर दुबे,मनोज गुप्ता समेत अन्य भू-रैयतों ने कहा कि कोल कंपनी भू-रैयतो के हितों का ख्याल रखते हुए कोल माइंस खनन का काम कर सकती है. भू-रैयतों द्वारा बनाये गये भारतीय युवा विकास समिति की बैठक में लोगों ने मांग की कि भू-रैयतों को उचित मुवावजा मिले. बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराये,गांव की सड़के दुरूस्त हो, शिक्षा, स्वास्थ्य मुहैया कराया जाये. साथ ही विकास का कार्य कमेटी द्वारा किया जाये. बिचौलिया से कंपनी दूर रहे और भू-रैयतों से सीधी बात करे. यहां के भू-रैयत कंपनी के खनन कार्य में मदद करेंगे. मौके पर संतोष सोनी,सफर मियां,मो सेराज, नरेश नायक, दशरथ महतो, शंकर कुमार गुप्ता,मो आरिफ, सत्यनारायण नायक, प्रेमरंजन पासवान, कौलेश्वर महतो,जितेंद्र दास, सुरेश दास, ब्रजेश पासवान, राजू गोस्वामी,राजेंद्र माली,मो मोबारक, कृष्णा गुप्ता,पंकज कुमार समेत सैकड़ो भू-रैयत शामिल थें.
एकेडमी हाइट्स पब्लिक स्कूल अब हजारीबाग में
हजारीबाग के विद्यार्थियों को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर की सुविधा
पढ़ाई के साथ-साथ खेल, लैंग्वेज आर्ट, क्रिएटीव आर्ट, फिजिकल एजुकेशन, ड्राइंग, डांस के अलावा कई गतिविधियों से विद्यार्थियों को जोड़ा जायेगा
हजारीबाग. बचपन स्कूल का सीनियर वींग एकेडमी हाइट्स पब्लिक स्कूल हजारीबाग पंचशील कॉलोनी मासीपीढ़ी में खोला गया. प्राचार्य बिंदेश्वरी सिंह ने बताया कि झारखंड का यह दूसरा स्कूल है.
जहां आधुनिक शिक्षा बच्चे प्राप्त करेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर मिलनेवाली सुविधा हजारीबाग के विद्यार्थियों को मिलेगी. स्कूल का उद्देश्य बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देकर सफल नागरिक बनाना है. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा कि यहां बच्चों का सर्वांगीण विकास के अलावा संस्कृति का ज्ञान भी दिया जायेगा. स्कूल में नामांकन के लिए फॉर्म अभिभावक सीटी ऑफिस बचपन प्ले स्कूल नवाबगंज से प्राप्त कर सकते हैं. परामर्श के लिए 9470959772 पर संपर्क कर सकते हैं.