Advertisement
डुमरौन में प्रशासन की पहल पर शांति व्यवस्था कायम
डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद प्रशासन एवं बुद्धजीवियों ने शांति समिति की बैठक की अफवाहों का बाजार रहा गर्म, घटना स्थल से तीन छोटे सुतली बम बरामद इचाक : एक जनवरी की रात डीजे साउंड एवं सजावट के लिए लगाये गये पताके को लेकर दो समुदाय के बीच उत्पन्न विवाद शांति समिति की […]
डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद
प्रशासन एवं बुद्धजीवियों ने शांति समिति की बैठक की
अफवाहों का बाजार रहा गर्म, घटना स्थल से तीन छोटे सुतली बम बरामद
इचाक : एक जनवरी की रात डीजे साउंड एवं सजावट के लिए लगाये गये पताके को लेकर दो समुदाय के बीच उत्पन्न विवाद शांति समिति की बैठक के सामान्य हो गयी. एसडीओ शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को डुमरौन में हुई बैठक में शांति समिति गठित किया गया. एसडीओ ने गांव के प्रबुद्ध लोगो को शांति व्यवस्था बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की.
डीएसपी दिनेश गुप्ता, बीडीओ रामगोपाल पांडे, सीओ कुवंर सिंह,थाना प्रभारी सुरेश राम समेत अन्य पदाधिकारियों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहने की अपील की. बैठक में तीस सदस्यीय कमेटी का गठन कर असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखने को कहा गया. बैठक में उपप्रमुख चंद्रदेव मेहता, विधायक प्रतिनिधि रंजीत मेहता, जनवादी नेता दिगंबर कुमार मेहता, भाजपा के आरके मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि मनोहर राम, चोहन मेहता, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार मेहता, प्रवील मेहता, हाजी रजाक, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद सुलेमान, शहादत, युनूस, ऐनुल ने घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया. इधर पुलिस ने आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पताका टूटने से गंभीर बना मामला : ग्रामीणों ने बताया कि 31 दिसंबर की रात एक समुदाय के युवक वाहन में डीजे साउंड लेकर गुजर रहे थे. दूसरे समुदाय द्वारा पूर्व से सड़क में सजावट के लिए बांधा गया पताका फंस गया.
पताका की रस्सी टूट जाने के कारण दोनो समुदाय के बीच विवाद बढ़ गया. मामले का निपटारा पंचायत में एक जनवरी की सुबह कर लिया गया था. रविवार की शाम लगभग साढ़े आठ बजे पिकनिक मना कर लौटने के क्रम में डीजे की धुन पर नाच रहे युवाओं पर एक समुदाय ने पथराव किया. इसके बाद हालात बिगड़ती चली गयी.
दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी और मारपीट में लगभग दर्जन लोग घायल हुए. वहीं मचान और टैंपू को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.प्रशासन ने ली मामले की जानकारी : घटना की सूचना मिलते ही डीसी रविशंकर शुक्ल, एसपी भीमसेन टूटी, एसडीओ शशि रंजन, डीएसपी, दिनेश कुमार गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर विजय सिंह, बीडीओ रामगोपाल पांडे, थाना प्रभारी सुरेश राम, जदयू नेता बटेश्वर मेहता, पूर्व जिप सदस्य उमेश मेहता समेत जिला बल, एसटीएफ और चार सौ से अधिक जवानों ने स्थिति को काबू में किया. डीएसपी के नेतृत्व में गश्ती की गयी. इस दौरान पुलिस ने मदरसा के समीप गली से तीन कम शक्ति के सुतली बम बरामद किया.बम मिलने से ग्रामीणों के बीच शांति का माहौल बन रहा है. लोगों ने घटना की निंदा की और असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement