Advertisement
नृत्य-नाट्य प्रस्तुति ने बटोरी तालियां
विश्वविद्यालय परिसर में मेला जैसा दृश्य हजारीबाग : विनोबाभावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर-2016 की दूसरे दिन भी धूम रही. इस दौरान क्लासिकल डांस, भाषण, डिवेट, स्टॉलेशन, वनएक्ट प्ले, ऑन स्पॉट पेटिंग, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, वेस्टर्न सांग आदि की प्रतियोगिताएं हुईं. चार स्थानों पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलेज के कलाकारों ने […]
विश्वविद्यालय परिसर में मेला जैसा दृश्य
हजारीबाग : विनोबाभावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर-2016 की दूसरे दिन भी धूम रही. इस दौरान क्लासिकल डांस, भाषण, डिवेट, स्टॉलेशन, वनएक्ट प्ले, ऑन स्पॉट पेटिंग, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, वेस्टर्न सांग आदि की प्रतियोगिताएं हुईं. चार स्थानों पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलेज के कलाकारों ने नृत्य और संगीत का समां बांधी. वहीं हाथ की कलाकारी व भावना की प्रस्तुति कर तालियां बटोरी. इधर, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी एवं आसपास से आये कला प्रेमियों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया.
रंगोली के प्रतिभागी: साइंस ब्लॉक में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 22 कॉलेजों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनमें अन्नदा कॉलेज के राकेश कुमार सिन्हा, आदर्श कॉलेज के निसार आलम, पीकेआरएम कॉलेज के विवेक कर्मकार, इतिहास विभाग के ओमप्रकाश रविदास, बीएससीटी कॉलेज के संदीप कुमार, आरएसपी कॉलेज के जलेश्वर महतो, चास कॉलेज के सरोज कुमार, यूसेट के सूरज कुमार, मार्खम कॉलेज की श्रेया कुशवाहा, पीटीपीएस कॉलेज की प्रीति सिंह, जेएम इवनिंग कॉलेज की श्वेता, जेएम कॉलेज भुरकुंडा की निशा कुमारी, जेजे कॉलेज की पूजा कुमारी, केबी महिला कॉलेज की नीलू वर्मा, एसएसएलएनटी कॉलेज की काजल किरण, केबी बेरमो कॉलेज की अंजू कुमारी, गिरिडीह कॉलेज की निशा गुप्ता, पारसनाथ कॉलेज की प्रियंका कुमारी, गुरुनानक कॉलेज से विमल कुमार, सिंदरी कॉलेज से निशू कुमारी, बीएसके कॉलेज से दीक्षा साव, आरएके महिला कॉलेज से मधु कुमारी, एमबीए से कोमल सिंह एवं आरएस मोर कॉलेज से आाशीष राज ने आकर्षक रंगोली बनाया. प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने रंगोली देखकर कलाकारों की सराहना की.
क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता: क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता विज्ञान भवन में हुई. इसमें छह कॉलेजों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने ढाई घंटे में मिट्टी की की बेहतरीन मूर्ति बनायी,जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. इसमें गुरुनानक कॉलेज से रवि प्रसाद पॉल, संत कोलंबा कॉलेज से कृष्णा दांगी, यूसेट से बबन तिग्गा, सिंदरी कॉलेज से अभय कुमार, अन्नदा कॉलेज से राहुल कुमार एवं आरएसपी कॉलेज से अश्विनी कुमार ने भाग लिया.
ऑन स्पॉट पेटिंग: ऑन स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान भवन में हुआ. इसमें 19 कॉलेजों के प्रतिभागियों ने आकर्षक पेटिंग बना कर लोगों को अचंभित किया. पेटिंग का विषय गांव का दृश्य था.
कलाकारों की पेटिंग से लग रहा था कि अब पेटिंग की आकृति अब बोलने लगेगी. इसमें एमबीए से करिश्मा सिन्हा, इतिहास विभाग से प्रिया पाठक, गिरिडीह कॉलेज से रोहित साव, आरएसपी कॉलेज से मो अमन, अन्नदा कॉलेज से उषा कुमारी, चास कॉलेज से सूरज कुमार, आदर्श कॉलेज राजधनवार से सूरज कुमार, गुरुनानक कॉलेज से आयुष विश्वकर्मा, संत कोलंबा कॉलेज से नैना कुमारी, आरएस मोर कॉलेज से गुड्डू कुमार, पीकेआरएम कॉलेज से निशांत कुमार, एसएसएलएनटी कॉलेज से सुनिधि कुमारी, मार्खम कॉलेज से आशीष कुमार, जेजे कॉलेज से नवल कुमार, यूसेट से धनवंत कुमार, रामगढ़ कॉलेज से सिद्धार्थ शर्मा, जीएम इवनिंग कॉलेज से आरती गुप्ता, केबी महिला कॉलेज से उषा कुमारी, पारसनाथ कॉलेज से प्रिया कुमारी ने भाग लिया.
स्टॉलेशन प्रतियोगिता: स्टॉलेशन प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान भवन में हुआ. इसमें कॉलेज से आये कलाकारों ने आसपास के जुगाड़ से दृश्य प्रस्तुत किया. अन्नदा कॉलेज ने पानी की कमी को आसपास के जुगाड़ से बनाया था. एमबीए के प्रतिभागियों ने गांव का दृश्य प्रस्तुत किया. इसमें यूसेट से वरूण कुमार की टीम, पीटीपीएस कॉलेज से अंकित कुमार की टीम, गुरुनानक कॉलेज से रवि प्रसाद की टीम, एमबीए से सच्चिदानंद की टीम, अन्नदा कॉलेज से राहुल कुमार की टीम, बीएससीटी कॉलेज से निखिल की टीम ने अपनी प्रस्तुति दी.
वन एक्ट प्ले: वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता विवेकानंद सभागार में हुई. इसमें 15 कॉलेजों की टीमों ने एकांकी प्रस्तुत किया. संताल विद्रोह रामगढ़ कॉलेज की द्वारा प्रस्तुत किये गये. गुरुनानक कॉलेज ने बेटी बचाओ अभियान, आदर्श कॉलेज ने ओल्ड एज होम, चास कॉलेज ने मुस्कान, केबी महिला कॉलेज ने बेटी बचाओ पर ड्रामा किया. कलाकारों के वेशभूषा, हावभाव देखकर दर्शक ताली बजाते नहीं थक रहे थे. यहां कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने भी एकांकी का आनंद लिया. इसमें संत कोलंबा कॉलेज, आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज, बीएसके कॉलेज, विभावि पीजी, आरएसपी कॉलेज, पीकेआरएम कॉलेज, मार्खम कॉलेज एवं यूसेट की टीम ने एकांकी प्रस्तुत की.
क्लासिकल डांस: क्लासिकल डांस प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य पंडाल में हुआ. इसमें पांच कॉलेजों के प्रतिभागी भाग लिये. आरके महिला कॉलेज से पूजा पाठक के नृत्य को देखकर लोग झूम उठे. एसएसएलएनटी कॉलेज से नंदनी शर्मा, आदर्श कॉलेज राजधनवार से मेघा सरकार, केबी महिला कॉलेज से सोनाली एवं पीकेआरएम कॉलेज से बंसली सिंह ने नृत्य प्रस्तुत किया.
अव्यवस्था का रहा माहौल
युवा महोत्सव झूमर-2016 के दूसरे दिन समय पर कार्यक्रम शुरू नहीं होने के कारण अव्यवस्था का माहौल रहा. मुख्य पंडाल में क्लासिकल डांस का कार्यक्रम हो रहा था. इसकी सूची अंतिम समय तक फाइनल नहीं होने के कारण कलाकारों को अपनी बारी का पता नहीं चल पा रहा था.
पहली सूची में आठ कॉलेज का नाम था, जबकि प्रस्तुति पांच कॉलेज की ही हुई. अंतिम समय तक फेरबदल होने के कारण कॉलेज की कोई टीम तैयार थी, तो कोई टीम बारी के इंतजार में थी. अफरा-तफरी में मुख्य पंडाल का कार्यक्रम बिना लंच ब्रेक के चलता रहा, जिससे प्रतिभागी समय पर लंच ब्रेक नहीं कर पाये. कार्यक्रम का संचालन कर रही एनएसएस पदाधिकारी डॉ जॉनी रूफीना तिर्की ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में देर हुई, जिस कारण लंच ब्रेक नहीं किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement