Advertisement
20 सूत्री की बैठक में विभागवार समीक्षा
टाटीझरिया : प्रखंड 20सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति टाटीझरिया की बैठक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागवार समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की गयी. विद्यालयों में बेंच-डेस्क की खरीदारी की जांच करने का निर्णय लिया गया. बैठक कहा गया कि […]
टाटीझरिया : प्रखंड 20सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति टाटीझरिया की बैठक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागवार समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की गयी. विद्यालयों में बेंच-डेस्क की खरीदारी की जांच करने का निर्णय लिया गया.
बैठक कहा गया कि पारा शिक्षकों की हड़ताल में चले जाने के बाद मध्य विद्यालय, जुल्मी बंद रहा था. इस मामले में बीइइओ से स्पष्टीकरण मांगा गया था, पर उनकी ओर से जवाब नहीं दिया गया. बैठक में निर्माणाधीन विद्यालय भवनों को पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं मंडपा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए ग्राम सभा से सहायिका का सर्वसम्मति से चयन होने के बावजूद उसे लगभग एक माह बाद भी नियुक्त नहीं होने पर क्षोभ प्रकट किया गया. बीडीओ कुमुदिनी टुडू ने बताया कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जांच के लिए पत्र भेजा है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना उपयोगिता के कई भवन बनाये गये हैं, जो बेकार पड़ा है. इनमें खैरा और कोल्हू उप स्वास्थ्य केंद्र प्रमुख हैं. बैठक में प्रमुख शकुंतला देवी, बजरंगी साव, अनिल बास्के, अरुण सिंह, जितेंद्र पासवान, इब्राहिम अंसारी, बीडीओ कुमुदिनी टुडू, एमओ अशोक कुमार, बीएओ सुधीर राय, बीपीओ सुनील कुमार, जेई एसके झा, सरस्वती घोषाल, दयाल प्रसाद, कैलास पति सिंह, विधायक प्रतिनिधि योधि यादव, वनरक्षी किशुन राम उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement