कटकमसांडी (हजारीबाग). रेलवे ट्रैक क्रैक होने के कारण कोडरमा-बरकाकाना-हजारीबाग रेल मार्ग के कुरहागड्डा स्टेशन के पास कोडरमा से हजारीबाग आ रही पैसेंजर ट्रेन का इंजन एवं तीन बोगी पटरी से उतर गयी. इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना गुरुवार सुबह सवा सात बजे घटी. ट्रेन में पांच आरपीएफ जवान समेत 200 से अधिक यात्री सवार थे. दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. ड्राइवर ने लोगों को बताया कि ट्रैक क्रैक होने के कारण ट्रेन बेपटरी हुई है.
कैसे हुई घटना- यात्री पंकज गुप्ता, उषा देवी व अन्य ने बताया कि ट्रेन जैसे ही कुरहागड्डा स्टेशन से करीब एक किलोमीटर आगे नावा खाप शमशान घाट के पास पहुंची, तेज आवाज व जोरदार झटके साथ अचानक रुक गयी. कुछ लोग अपनी सीट से गिर पड़े. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था क्या हुआ. थोड़ी देर बाद पता चला कि तीन बोगियां ट्रैक से उतर गयी है.
ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान- ट्रेन के ड्राइवर सुरेश प्रसाद की सूझबूझ से यात्रियों की जान बची. घटनास्थल से करीब 20 फीट पहले ही उनकी नजर क्रैक पटरी पर पड़ी और उन्होंने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. इस कारण इंजन समेत तीन बोगी पटरी से उतर गयी.
घटनास्थल पर पहुंचे एडीएमआर
घटना की जानकारी मिलने पर धनबाद मंडल के एडीएमआर डीके सिन्हा एवं आरपीएफ के इंस्पेक्टर रूपेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एडीएमआर डी के सिन्हा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को वापस कोडरमा भेज दिया गया है.देर शाम तक परिचालन सामान्य हो जायेगा.पटरी कैसे दरका इसकी जांच की जायेगी.