Advertisement
शहर में सन्नाटा, बैंकों में ग्राहकों की भीड़
हजारीबाग : पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट पर पाबंदी का गुरुवार को भी असर दिखा. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन बैंकों में हलचल रही. बाजार देर से खुले. उसके बाद ग्राहकों का टोटा रहा. दोपहर बाद कुछ ग्राहक पहुंचे. शहर के कुछ पेट्रोल पंप गुलजार रहे. तो कुछ पंप बंद . […]
हजारीबाग : पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट पर पाबंदी का गुरुवार को भी असर दिखा. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन बैंकों में हलचल रही. बाजार देर से खुले. उसके बाद ग्राहकों का टोटा रहा. दोपहर बाद कुछ ग्राहक पहुंचे. शहर के कुछ पेट्रोल पंप गुलजार रहे. तो कुछ पंप बंद .
फुटपाथ पर सब्जी बेचनेवाले, सामान बेचनेवाले लोगों को खुदरा पैसे के लिए इधर उधर भटकना पड़ा. सभी बैंकों ने ग्राहकों के लिए विशेष काउंटर खोल कर सुविधाएं उपलब्ध करायी थी. जिससे लोगों के नोट जमा करने एवं बदलने का काम आसानी से हो रहा था. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रधान शाखा, बाजार शाखा में सबसे अधिक भीड़ रही. यहां लोग पैसा जमा करने एवं बदलने के लिए बारी का इंतजार करते दिखे. बैंक ऑफ इंडिया जिला परिषद चौक में बैंक खुलने से पहले ही लोगों की लंबी कतार पांच सौ और एक हजार के नोट बदलने व जमा करने के लिए लगी थी. एलडीएम एनके सिंह ने बताया कि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिये बेहतर इंतजाम किया है. शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे. सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक लेन देन ग्राहक कर सकेंगे. यही हाल दाता मदाराशाह मजार के सामने पुलिस कंट्रोल रूम का था.
जहां लोग लंबी कतारों में खड़ा होकर पांच सौ और हजार का नोट जमा कर रहे थे और नया नोट ले रहे थे. पंजाब नेशनल बैंक इंद्रपुरी में लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए दो अलग काउंटर बनाये गये थे. लोगों को नोट बदलने में काफी सुविधा इुई. यूनाइटेड बैंक, यूनियन बैंक, कॉपोरेशन बैंक, आंध्रा बैंक, देना बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक, विजया बैंक, इलाहाबाद बैंक, कैनरा बैंक, एक्सिस बैंक, झारखंड ग्रामीण बैक, आइडीबीआई बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, बंधन बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक,सिंडिकेट बैंक के अलावा सभी बैंकों में प्रतिदिन की अपेक्षा ग्राहकों की भीड अधिक थी. सुबह से ही लोग कतारों में खड़े थे.
पदमा. पांच सौ और हजार के नोट बंद होने के बाद बैंक खुलने पर सुबह से ही लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. ज्यादा लोग नोट जमा करने वालों की थी. वही कुछ लोग नया नोट लेने व बदलने के लिये भी पहुंचे थे. पर पदमा के बैंको में नया नोट कम होने का हवाला दिया गया.
पदमा एसबीआइ बैंक में गाहकों को पांच सौ का नोट लेने आये ग्राहकों को पांच का सिक्का दिया जा रहा था. पांच पांच हजार तक के सिक्के लेने में गाहकों को काफी फरेशानी हो रही थी. बैकों में सुरक्षा के लिये पहुंचे पुलिस बल को भी लाइन लगा कर पैसे जमा और निकालते देखा गया. वही बैकों में पैसा बदलने का अलग-अलग काउंटर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement