Advertisement
छठ का विधि विधान आज से शुरू
हजारीबाग : सूर्योपासना व लोक आस्था का महापर्व चार नवंबर से शुरू हो जायेगा. जिले भर में इसकी तैयारी व्रतधारियों ने शुरू कर दी है. गुरुवार को डेली मार्केट में व्रतधारियों व उनके परिजनों ने नियमित सामान की खरीदारी की. चार नवंबर को महापर्व के पहले दिन नहाय खाय होगा. प्रात: काल स्नान ध्यान कर […]
हजारीबाग : सूर्योपासना व लोक आस्था का महापर्व चार नवंबर से शुरू हो जायेगा. जिले भर में इसकी तैयारी व्रतधारियों ने शुरू कर दी है. गुरुवार को डेली मार्केट में व्रतधारियों व उनके परिजनों ने नियमित सामान की खरीदारी की.
चार नवंबर को महापर्व के पहले दिन नहाय खाय होगा. प्रात: काल स्नान ध्यान कर भगवान भुवन भास्कर का ध्यान कर उनसे शक्ति की कामना करेंगे. उसी दिन से नियम निष्ठा शुरू कर देंगे. पूजा अर्चना के बाद व्रतधारी चावल, दाल, कद्दू की सब्जी तैयार करेगी. इसे भगवान को अर्पित करने के बाद खुद इसे ग्रहण करेगी. फिर प्रसाद स्वरूप घर के अन्य सदस्यों व घर में आने जाने वाले लोगों के बीच इसे बांटा जायेगा.
पांच नवंबर को खरना है. सभी लोग छठव्रतियों के घर जाकर प्रसाद ग्रहण करेंगे. पांच और छह को पंचमी- कटकमसांडी बहिमर के आचार्य तुलसी पांडेय ने बताया कि इस बार पंचमी तिथि दो दिन मिल रहा है. चार नवंबर की सुबह सूर्योदय पूर्व 5.39 बजे से सारा दिन, सारी रात और पांच नवंबर को प्रात 6.55 बजे तक पंचमी है.
इसके बाद से षष्ठी लग जायेगा. सूप दौरा की बिक्री- छठ महापर्व के लिए डेली मार्केट में सूप व दौरा काफी मात्रा में बिक रहे हैं. गुरुवार को छठव्रतियों ने सबसे पहले इसकी खरीदारी की. बाजार में कई आकर्षक सूप भी बिक रहे हैं. जिसकी कीमत 70 से 100 रुपये, खोंचा 100 से 140 रुपये, चौडा टोकरी 100 से 300 रुपये और पंखा दस से 20 रुपये में लोग खरीद रहे हैं. बांस के सूप के अलावा पीतल के भी सूप बाजार में उपलब्ध है.
इसकी कीमत 350 रुपये तक है. छठ घाट की सफाई- शहर में सभी जलाशयों की सफाई जोर शोर से हो रही है. छठघाट पहुंच मार्ग शत प्रतिशत सफाई की जायेगी. सभी सड़क में बह रहे नालियों का पानी, नालियों का कूडा करकट, सभी डस्टबीन से कूड़ा करकट की पूरी सफाई नगर पर्षद कराने की योजना पर काम कर रही है. कार्यपालक पदाधिकारी कुमुद झा ने कहा कि दिन और रात दो पाली में सफाई अभियान चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement