11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेशी नागरिक के कागजात की जांच

हजारीबाग. हजारीबाग के जिला परिषद चौक के पास हिरासत में लिये गये बांग्लादेशी नागरिक मोफिजउद्दीन के पास से मिले कागजात की जांच की गयी. जांच में सबकुछ सही पाया गया. उसका पासपोर्ट, वीजा एवं देश में सफर के लिए कटाये गये रेल टिकट की भी जांच की गयी. आशंका जतायी जा रही है कि वह […]

हजारीबाग. हजारीबाग के जिला परिषद चौक के पास हिरासत में लिये गये बांग्लादेशी नागरिक मोफिजउद्दीन के पास से मिले कागजात की जांच की गयी. जांच में सबकुछ सही पाया गया. उसका पासपोर्ट, वीजा एवं देश में सफर के लिए कटाये गये रेल टिकट की भी जांच की गयी.
आशंका जतायी जा रही है कि वह बंगलादेश का फकीर है और अजमेर शरीफ जाने के लिए भारत आया है. वह ढाका के नारसिंगाली का रहनेवाला है. उसके पास से प्राप्त पासपोर्ट बांग्लादेश का है. पासपोर्ट ढाका से 20 जुलाई 2016 को निर्गत हुआ है. जिसका नंबर-बीएलयू 151115 एवं पर्सनल नंबर-19476810759094132 है. मौफिजउद्दीन के पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि 18 अगस्त 1947 दर्ज है. उसके बैग से बंगलादेशी रुपये व एक अमेरिकी डॉलर व कुछ भारतीय रुपये भी मिले.
पासपोर्ट व वीजा की हुई जांच: नथुनी प्रसाद: बड़ा बाजार ओपी प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव ने कहा कि पासपोर्ट एवं वीजा की जांच की गयी. जांच में सही पाया गया. उन्होंने बताया कि अन्य कई बिंदुओं पर जांच जारी है. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel