Advertisement
डोभा में डूबा बुजुर्ग
इचाक : थाना क्षेत्र के जलौंध गांव निवासी गेंदो राम (70) की मौत डोभा में डूबने से हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह नौ बजे घटी. परिजनों ने बताया कि मृतक शौच के लिए घर से निकला था. काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिजन ढूंढते हुए डोभा के […]
इचाक : थाना क्षेत्र के जलौंध गांव निवासी गेंदो राम (70) की मौत डोभा में डूबने से हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह नौ बजे घटी. परिजनों ने बताया कि मृतक शौच के लिए घर से निकला था. काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिजन ढूंढते हुए डोभा के पास पहुंचे. वहां शव को पानी में तैरता देखा.
अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथ धोने के क्रम में पैर फिसलने से वह डोभा में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. गांववालों ने शव को डोभा से निकाला. खबर पाकर शाम पांच बजे प्रमुख सरिता देवी, उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, बीडीओ रामगोपाल पांडेय, मुखिया निर्मल कुमार, बीपीओ ममता सिंह जलौंध गांव पहुंचे.
तत्काल बीडीओ ने 1000 रुपये नकद, 50 किलो चावल और पांच लीटर केरोसिन परिवार को मुहैया कराया. साथ ही मनरेगा के तहत मृतक के आश्रित को मुआवजा एवं इंदिरा आवास दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार डोभा का निर्माण होने के बाद बच्चों और बुजुर्गों के समक्ष खतरा उत्पन्न हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement