Advertisement
एसीबी ने सस्पेंड रेंजर को पकड़ा, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला
रांची/हजारीबाग : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप के निलंबित रेंजर दिगंबर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी टीम ने दिगंबर को साकेतपुरी मुहल्ला स्थित उनके मकान से बुधवार (14 सितंबर) की रात गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें हजारीबाग स्थित एसीबी कोषांग में पूछताछ की […]
रांची/हजारीबाग : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप के निलंबित रेंजर दिगंबर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी टीम ने दिगंबर को साकेतपुरी मुहल्ला स्थित उनके मकान से बुधवार (14 सितंबर) की रात गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें हजारीबाग स्थित एसीबी कोषांग में पूछताछ की गयी. गुरुवार को उसे निगरानी कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दिगंबर के खिलाफ एसीबी थाना में मामला दर्ज है.
क्या है मामला : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर एसीबी टीम ने 25 जुलाई 2016 को रेंजर दिगंबर सिंह के साकेतपुरी स्थित मकान में छापामारी कर 31.50 लाख रुपये बरामद किया था. साथ में जमीन के कागजात, जेवरात, बैंक एकाउंट मिले थे. उनके कई बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया.एसीबी टीम ने बड़ी राशि बरामदगी के बाद अनुसंधान तेज कर दिया. इसी क्रम में 100 से अधिक पासबुक, फिक्स डिपॉजिट से संबंधित दस्तावेज, इंश्योरेंस के कागजात मिले. पांच जगहों पर जमीन खरीदने के डीड भी मिले. दिगंबर की दूसरी पत्नी रेणु देवी के नाम जमीन के उक्त डीड है. बैंक एकाउंट की जांच में 1.74 करोड़ रुपये होने की पुष्टि हुई थी.
आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत नहीं : एसीबी के डीएसपी प्राणरंजन ने कहा कि रेंजर दिगंबर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था. सर्च वारंट के आधार पर 25 जुलाई को उनके घर में छापामारी की गयी थी,जिसमें नकद बड़ी राशि मिली थी. अनुसंधान में जितनी संपत्ति का आकलन किया गया, उसका कोई ठोस आय-व्यय का ब्योरा दिगंबर सिंह ने प्रस्तुत नहीं किया.रेंजर के विभाग से भी वेतन व अन्य मद की राशि की जानकारी ली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement