हजारीबाग : अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी ग्राउंड मोरहाबादी, रांची में हुआ. हजारीबाग हॉकी टीम मराली ने बेहतर प्रदर्शन कर वहां तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में अनुज कुजूर, पवन कश्यप, अमित टोप्पो, कुंदन कुजूर, रौशन लकड़ा, सुजीत रौशन तिग्गा, उमलेन कोंक, उज्ज्वल कुमार, अनूप तिग्गा, जगरनाथ डोडरे, सुभाष सांगा, संजय कश्यप, अमर राम, बहादुर गंझू, रोहित कुजूर
सैनाथ राम आदि खिलाडियों ने हिस्सा लिया. कोच कौलेश्वर गोप, हॉकी संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप गोप, बंद्रीनाथ गोस्वामी, अरुण गोप, संजय गोप, फिलिप कुजूर, बंटी तिवारी, संदीप खलखो, पल्लवी कश्यप, सुनीता कुजूर ने सभी खिलाड़ियों को सफलता पर बधाई दी.