Advertisement
ये संगठन हुए उपवास कार्यक्रम में शामिल
हजारीबाग. उपवास कार्यक्रम में विपक्षी दलों की उपस्थित दिखी. झारखंड विकास मोरचा, जदयू, राजद, सीपीआइ, सीपीएम, मासस, एनसीपी, खतियानी परिवार, बडकागांव बुद्धिजीवी मंच, जिला परिषद सदस्य, मुखिया की उपस्थिति अधिक थी. कांग्रेस, झामुमो के भी कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए. उपवास कार्यक्रम में शामिल दल व नेता: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के […]
हजारीबाग. उपवास कार्यक्रम में विपक्षी दलों की उपस्थित दिखी. झारखंड विकास मोरचा, जदयू, राजद, सीपीआइ, सीपीएम, मासस, एनसीपी, खतियानी परिवार, बडकागांव बुद्धिजीवी मंच, जिला परिषद सदस्य, मुखिया की उपस्थिति अधिक थी. कांग्रेस, झामुमो के भी कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.
उपवास कार्यक्रम में शामिल दल व नेता: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व रामचंद्र केसरी, डॉ शब्बा अहमद, रमेश राही, सरोज सिंह, शिवलाल महतो, खालिद खलील, मुन्ना मलिक, संतोष कुमार, केके पोद्दार,चंद्रनाथ भाई पटेल, सच्चिदानंद पांडेय.विशाल कुमार वाल्मीकि, राजेश गु्प्ता, मो नईम, मौलाना मोबीन, विमल बिरुआ, रमेश हेम्ब्रोम, अनुराग, क्यूम अंसारी, मनोज महतो, कौलेश्वर महतो, गोदनाथ महतो, कैलाश राणा, मो सईद, नंदू प्रसाद, भोला महतो, विनोद गुरु, राजकिशोर प्रसाद.
राजद: प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव, प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, शेर मोहम्मद, संजर मल्लिक, रघुनाथ राणा, दीपक पाठक, चूरामन गोप, अनिल राम, राजू राम, विजय राम.
जदयू: प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व सुधा चौधरी, प्रदेश महासचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता, जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन पटेल, श्याम स्वरूप यादव, महमूद आलक, पिंटू सिंह, शकुंतला सिंह, मिथिलेश सिंह, रंजीत कुमार, कृष्णा मेहता, प्रकाश कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा, विनोद विश्वकर्मा, मिलिंद कुमार,वसंत मेहता आदि सभा में शामिल हुए और नेताओं ने संबोधित किया.
बुद्धिजीवी मंच बड़कागांव: उपवास कार्यक्रम में मंच के लखेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, अनिरुद्ध कुमार, तिलेश्वर महतो, अवध किशोर यादव,एकता परिषद वीरेंद्र कुमार, सुगन साव, जिप सदस्य प्रियंका कुमारी.
सीपीआइ : अधिवक्ता गुलाम जिलानी, अधिवक्ता शंभु कुमार,सुधीर शुक्ला, रजी अहमद, रामनरेश कुमार, निजाम अंसारी, शौकत अनवर, चांद खान.
सीपीएम: गणेश कुमार सीटू, विपिन कुमार सिन्हा, रूपेश राम, अशरफ अली ननकू राम, सुरेश कुमार प्रसाद.आदिवासी छात्र मोरचा: सुशील ओड़ैया, अजय टोप्पो, सरोज लकड़ा, नीरज टोप्पो, बंधु मुुंडा, अनिल टोप्पो, जयराम उरांव, दीपक उरांव.
खतियानी परिवार: पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा, बाबूभाई विद्रोही, मो हकीम, रामावतार भगत, हंजला हाशमी, मो इम्तियाज के अलावा फॉरवर्ड ब्लॉक के रामेश्वर कुशवाहा, एनसीपी के प्रयाग महतो समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
शहर में विस्थापित व रैयतों का मार्च: बड़कागांव, केरेडारी के रैयत व विस्थापित पैदल मार्च कर उपवास कार्यक्रम स्थल पहुंचे.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, झाविमो किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो, लखेंद्र ठाकुर, लोकनाथ महतो, अनिरुद्ध प्रसाद समेत कई नेता शहर भ्रमण में शामिल हुए. मांगों से संबंधित तख्ती लिए सभी लोग जिला स्कूल पहुंचे. सभी लोग अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement