Advertisement
भुइयां समाज का झकाझोर झूमर कल
हजारीबाग : झारखंड भुइयां समाज संघर्ष समिति का झकाझोर झूमर एक सितंबर को कर्जन ग्राउंड में होगा. नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. झूमर में टाटीझरिया, इचाक, सदर, कटकमसांडी प्रखंड से झूमर गाने एवं नाचने के लिए कई टीम हिस्सा ले रही है. विजेता टीम को वीर महानायक […]
हजारीबाग : झारखंड भुइयां समाज संघर्ष समिति का झकाझोर झूमर एक सितंबर को कर्जन ग्राउंड में होगा. नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. झूमर में टाटीझरिया, इचाक, सदर, कटकमसांडी प्रखंड से झूमर गाने एवं नाचने के लिए कई टीम हिस्सा ले रही है. विजेता टीम को वीर महानायक तुलसी वीर की तसवीर भेंट की जायेगी. बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन राम नायक, प्रदेश सचिव रंजीत कुमार के अलावा महेंद्र राम बिहारी, केंद्रीय समिति सदस्य रामचंद्र राम, अनिल भुइयां, सियाचरण राम, नुनूलाल भुइयां, कुलदीप, बसंत, प्रमोद, पिंटू, रामकुलो, महादेव राम गीता देवी, रीना देवी व शिवकुमार राम समेत कई भुइयां मौजूद थे. यह जानकारी प्रदेश सचिव ने दी.
भुइयां समाज ने झकाझोर झूमर का किया विरोध : भुइयां समाज कल्याण समिति ने बैठक कर एक सितंबर को कर्जन ग्राउंड में आयोजित झकाझोर झूमर का विरोध किया. कहा कि नवनिर्मित झारखंड संघर्ष समिति की ओर से आयोजित झूमर कार्यक्रम भुइयां समाज को तोड़नेवाला है.
ऐसे आयोजनों से समाज का विकास नहीं होगा. इस आयोजन के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां एवं प्रदेश समिति ने कोई आदेश जारी नहीं किया है. बैठक जिला कार्यालय नवाबगंज सचिव रामू राम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अशोक राम, हीरा राम, रिंकू राम, रामेश्वर, बलदेव, जोधी राम, कारू राम, सूरज राम व ललन राम समेत कई लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement