22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों ने शिव मंदिर परिसर में लगाया हाट

बरही : बरही बाजार में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. एसडीओ के नेतृत्व में सब्जी-फल समेत फुटकर दुकानों को स्थानांतरित कर गया रोड में रेलवे ओवरब्रिज के पास ले जाया गया था़ वहीं एसडीओ ने न्यू डेली मार्केट का भी उद्घाटन किया था. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही परिस्थितयां बदल गयीं. […]

बरही : बरही बाजार में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. एसडीओ के नेतृत्व में सब्जी-फल समेत फुटकर दुकानों को स्थानांतरित कर गया रोड में रेलवे ओवरब्रिज के पास ले जाया गया था़ वहीं एसडीओ ने न्यू डेली मार्केट का भी उद्घाटन किया था. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही परिस्थितयां बदल गयीं. कुछ लोग बाजार को वहां से हटा कर गया रोड स्थित शिव मंदिर भामाशाह के पास ले गये.रविवार को रेलवे पुल के पास एक भी दुकानें नहीं लगी़ रविवार को लगनेवाला सप्ताहिक हाट भी शिव मंदिर के पास ही लगा.
बाजार संरक्षण समिति का गठन: इस बाजार की व्यवस्था के लिए बाजार संरक्षण कमेटी का गठन हुआ. नये स्थल पर लगाये गए बाजार का नाम बरही डेली मार्केट दिया गया़ जिप सदस्य संतोष रविदास, सिकंदर निषाद, बलराम केशरी, विजय प्रसाद गुप्ता को संरक्षक बनाया गया. कमेटी में राजन चंद्रवंशी, शंकर केसरी, प्रदीप केसरी, गुड्डू चंद्रवंशी, लोकेश केसरी, संदीप केसरी, अनील निषाद, शिवा निषाद, तिलक निषाद, नकुल केसरी, राजेश केसरी, बिट्टू चंद्रवंशी, सुकर राणा, विनय केसरी, पिंटू चंद्रवंशी, निरजय साव को शामिल किया गया.
जमीन पर ठोंका दावा
शिव मंदिर भामाशाह के पास लगाये गये बाजार का बरहीडीह निवासी महादेव शर्मा ने विरोध किया है. उन्होंने जमीन पर दावा ठोकते हुए बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद को उच्च न्यायलय रांची के अधिवक्ता विजय किशोर प्रसाद द्वारा एक वकालतन नोटिस दिया है़ नोटिस के अनुसार जमीन उनकी है. प्रशासन को वहां बाजार लगवाने का अधिकार नहीं है़
दावा अवैध : समिति
बाजार संरक्षण समिति के संरक्षक सिकंदर निषाद ने बताया कि जमीन शिव-पार्वती मंदिर की मिलकियत है़ जमीन महादेव शर्मा की नहीं है. महादेव शर्मा का दावा अवैध है़ उक्त स्थल पर बाजार बरही एसडीओ ने नहीं लगवाया है. बाजार संरक्षण समिति ने आम राय से लगवाया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें