Advertisement
एम्स के लिए चलेगा सघन अभियान
मांग. बरही में एम्स की स्थापना की मांग पर बनी अभियान समिति बरही : बरही में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की स्थापना की मांग पर सोमवार को बरही में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए़ अध्यक्षता परमेश्वर प्रसाद ने की़ बैठक में मौजूद सभी लोगों […]
मांग. बरही में एम्स की स्थापना की मांग पर बनी अभियान समिति
बरही : बरही में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की स्थापना की मांग पर सोमवार को बरही में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए़ अध्यक्षता परमेश्वर प्रसाद ने की़ बैठक में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि एम्स की स्थापना के लिए बरही से उपयुक्त कोई और जगह नहीं है.
बरही जीटी रोड एनएच-31 व एनएच-33 के मिलन स्थल पर है़ यह झारखंड के लगभग मध्य में है़ 24 घंटे आवागमन की सुविधा उपलब्ध है़ झारखंड के किसी भी कोने से सड़क मार्ग से बरही अासानी से पहुंच सकते हैं. रेल सेवा से भी जुड़ा है. भौगोलिक व सामाजिक वातावरण भी उपयुक्त है़ इतना ही नहीं, बरही में एम्स के लिए भूमि भी उपलब्ध है़
बैठक में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि बरही में एम्स बन जाये, तो झारखंड के सभी कोने के लोगों को सहूलियत होगी. बैठक में बरही में एम्स की स्थापना के लिए सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया़ इसके लिए ‘एम्स लाओ अभियान समिति’ का गठन भी किया गया़
जावेद इसलाम इसके संयोजक बनाये गये हैं. बैठक में सांसद प्रतिनिधि संजीव कतरियार, भाजपा नेता महावीर साहू, शैलेंद्र सिन्हा, अंबिका सिंह के अलावा अलग-अलग संगठनों से जुड़े श्यामदेव केसरी, महेंद्र दुबे, बीके शर्मा, पारस शरण देव, रत्नेश्वर केसरी, राजेंद्र रुखरियार, श्रीकांत पांडेय, आरपी शर्मा, देवधारी प्रजापति, गणेश गुरुनानी, रामेश्वर प्रसाद, श्याम मोहन शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, रुपेश चंद्रवंशी, गोविंद राम सहित विभिन्न संगठन के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement