हजारीबाग : हजारीबाग के शहरी क्षेत्र मे झपट्टामार गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को खिरगांव की महिला नूरजहां से अपराधी 1.60 लाख रुपये छिन कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार महिला स्टेट बैंक मुख्य शाखा से रुपये निकाल कर रिक्शा से घर वापस जा रही थी. इसी क्रम में बस स्टैंड के निकट मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहुंचे और रुपये भरा बैग झपट कर फरार हो गये.
घटना के बाद भुक्तभोगी महिला थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी. उसने पुलिस को बताया कि चार सितंबर को उसके घर शादी की पार्टी थी. सामान खरीदने के लिए वह बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थी. इसी क्रम मे यह घटना घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद महिला सहमी हुई थी. महिला से पूछताछ के बाद पुलिस जांच में जुट गयी थी.
