10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रध्वज को दी गयी सलामी

हजारीबाग : न्नदा कॉलेज में प्राचार्य ओपी शर्मा, केबी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या रेखा रानी, संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग में प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो, मार्खम कॉलेज में प्राचार्य डॉ कामेश्वर उपाध्याय ने झंडोत्तोलन किया. ग्लोबल इंडियन स्कूल में निदेशक नजीर अंसारी व चांद अंसारी ने झंडोत्तोलन किया. केडी चिल्ड्रेन स्कूल में एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक […]

हजारीबाग : न्नदा कॉलेज में प्राचार्य ओपी शर्मा, केबी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या रेखा रानी, संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग में प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो, मार्खम कॉलेज में प्राचार्य डॉ कामेश्वर उपाध्याय ने झंडोत्तोलन किया. ग्लोबल इंडियन स्कूल में निदेशक नजीर अंसारी व चांद अंसारी ने झंडोत्तोलन किया. केडी चिल्ड्रेन स्कूल में एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक नजीर मुजतबा ने झंडोत्तोलन किया. भूतपूर्व प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, प्राचार्य मीनू गुप्ता, सुबीर चौधरी, जगन्नाथ महतो, लंबोदर शर्मा, उपेंद्र पांडेय, नीलम सिंह, कमला सिंह, रेणु देवी, संगीता सिन्हा, अनिता सिन्हा समेत विद्यार्थियों ने समारोह में भाग लिया. ब्लू बेल्स प्ले स्कूल मंडई में अविरल बिहारी ने झंडोत्तोलन किया. यहां फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. डॉ राधा कृष्ण मेमोरियल इंटर कॉलेज में विनय कुमार दास ने झंडोत्तोलन किया.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में सचिव श्रद्धानंद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. डीएवी पब्लिक स्कूल में झंडोतोलन जिला सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय ने झंडोतोलन किया. सदर प्रखंड की चुटियारो पंचायत के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में 15 अगस्त को तिरंगे को सलामी दी गयी. पंचायत मुख्यालय में मुखिया शांति देवी, उप-मुखिया वीणा देवी, नवप्रावि में प्रधानाध्यापक अलख राम, शिशु ज्ञान सरोवर उवि में प्रधानाध्यापक प्रभु दयाल कुशवाहा, पैक्स कार्यालय में अध्यक्ष अर्जुन सिंह, उत्क्रमित उवि सरौनी कला में सरयू राम, उत्क्रमित मवि डुमर में शिक्षक सुधीर केरकेट्ठा ने झंडोत्तोलन किया.

हबीबी नगर के खिरगांव स्थित खानकाह कादरी चिश्ती अबुलउलाई में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. झंडोत्तोलन खानकाह के सूफी गुलाम कुतुबुद्दीन खान आसमी निजामी ने किया. वहीं हवाई अड्डा स्थित मनोकामना फैमिली रेस्टूरेंट में जिप सदस्य विनोद प्रसाद मेहता ने झंडोतोलन किया. कुम्हारटोली में पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने झंडोतोलन किया. चुरचू पंचायत भवन में मुखिया संची देवी ने झंडोत्तोलन किया.

चुरचू प्राथमिक व मध्य विद्यालय में प्राचार्या ने झंडोतोलन किया.

इचाक. इचाक प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख सरिता देवी, सीडीपीओ कार्यालय में एलिजाबेथ आशरानी बाड़ा, इचाक थाना में प्रभारी सुरेश राम, सामुदायिक अस्पताल में डॉ पुष्कर, बीआरसी व साक्षरता कार्यालय में दिनेश कुमार,केएनउवि में उमाकांत चौबे, परियोजना बालिका उवि में उर्वशी कुमारी, जेएनवि बोंगा में प्राचार्य एके प्रसाद, आदर्श इंटर कॉलेज व सीपीआइ कार्यालय में पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, भाजपा इचाक पश्चिमी में सांसद प्रतिनिधि सह अध्यक्ष सच्चिदानंद अग्रवाल, पूर्वी में जयनंदन मेहता, जनवादी कार्यालय में महावीर मेहता, झाविमों में प्रखंड अध्यक्ष रमेश हेमरोम आजसू कार्यालय में प्रदीप कुमार मेहता, जीएम कॉलेज इचाक में घनश्याम मेहता, जेएम कॉलेज उरुका में जगरनाथ महतो, जेएन मेहता कॉलेज बरका में जयनारायण मेहता, एसीएसएम कॉलेज परासी में वंशी प्रसाद मेहता, पुराना इचाक में मुखिया निर्मल कुमार, हदारी में मुखिया राधा देवी, अलौंजा मुखिया ममता देवी, बरकाकलां मुखिया अनिता भारती, बोंगा मुखिया मंजू देवी, गोबरबंदा मुखिया अंजना मेहता, डुमरौन मुखिया नागेश्वरी देवी, नावाडीह मुखिया नंदकिशोर राम, बरियठ मुखिया संतोष प्रसाद मेहता, देवकुली मुखिया परमेश्वर रविदास, परासी मुखिया गीता देवी, डाढ़ा मुखिया मनीलाल तूरी, भारत राइजिंग स्कूल उरुका में भरत मेहता मवि करियातपुर में रवि शंकर प्रसाद, प्रवि फुरुका में योगेंद्र राम ने झंडोत्तोलन किया.

चौपारण. चौपारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख नीलकुमारी ने झंडोत्ताेलन किया. सीडीपीओ कार्यालय में सबीता कुमारी, थाना परिसर में थाना प्रभारी मंजीत कुमार, परियोजना कार्यालय में बीइइओ अशोक कुमार गुप्ता, इंटर महाविद्यालय में सत्यानंद केसरी, केबीएसएस पल्स टू में उत्तम कुमार, सुंदरलाल जैन, उवि सिंघरावां में अरविंद कुमार सिन्हा, अमौली अपूर्वा उवि मानगढ़ में दयानंद सिंह, शहीद भगत सिंह उवि झापा में रौशन साव, कस्तूरबा गांधी उवि सिंहपुर में ललन प्रसाद, मुनअम पब्लिक स्कूल में मतिनुल हसन, सुरेखा प्रकाश स्कूल में प्राचार्या रीना पांडेय, भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, कांग्रेस कार्यालय में जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, मवि झापा में कृष्णदेव पांडेय, बैंक ऑफ इंडिया दादपुर में सुजीत कुमार, चौपारण में विभूति सिन्हा, एसबीआइ में अनिल कुमार श्रीवास्तव, उत्क्रमित उवि भटबिगहा में उपेंद्र कुमार दुबे, उरि टोइया में जीतेंद्र कुमार सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मानगढ़ में वार्डेन ज्योति राणा, वन विभाग कार्यालय में रेंजर राकेश कुमार मिश्र, मवि दैहर में मुरली दांगी, नया सबेरा विद्यालय में प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, ग्रीन इनर्जी फाउंडेशन कार्यालय में सचिव सुनील कुमार सिंह, समेकित चेक पोस्ट चोरदाहा में सुनील कुमार सिन्हा, मवि दनुआ में आदित्य सिन्हा, उवि दनुआ में रतन कुमार वर्मा ने झंडोत्तोलन किया.

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अशोक गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में आरती कुमारी, सीआरपीएफ कैंप में असिस्टेंट कमांडेंट सुमंत कुमार, विष्णुगढ़ थाने में थानेदार तेजनारायण बेसरा, विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज में सचिव रामप्रकाश भाई पटेल, झामुमो कार्यालय में प्रखंड सचिव शंभुलाल यादव, पंचायत भवन अलपीटो व संत मेरी पब्लिक स्कूल में मुखिया सुमिता देवी, पंचायत भवन गैड़ा में मुखिया आशा देवी, पंचायत भवन मड़मो में मुखिया महेंद्र गंझू, पंचायत भवन नागी में मुखिया अंजू देवी, पंचायत भवन बेड़ा हरियारा में मुखिया रामचंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया.

चलकुशा: चलकुशा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख लखिया देवी, थाना में प्रभारी महेंद्र राम ने झंडोत्तोलन किया. वहां बैंक ऑफ इंडिया चलकुशा शाखा में प्रबंधक दयानंद मिश्रा, पंचायत भवन में मुखिया चमेली देवी़, सेवाटांड़ में बसंती देवी, मस्केडीह में अजहरुद्दीन, चौबे में सविता देवी़, उवि चलकुशा में बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा़, उर्दू उवि रागडीह में एचएम रिजवान अहमद़, उवि चौबे में महेंद्र राम, पब्लिक स्कूल मस्केडीह में सेराज उद्दीन, हॉली एंजेल पब्लिक स्कूल में लोमेश गोस्वामी़, पारा माउंट पब्लिक स्कूल में महाराज सिंह़, लोक शिक्षा केंद्र गोपीडीह में बिंदेश्वर यादव़, लोक शिक्षा केंद्र में आलोक सिंह़, अल्पसंख्यक मुसलिम कमेटी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सलीम अंसारी ने झंडोत्तोलन किया़.

पदमा.प्रखंड जेएपीटीसी पदमा परेड मैदान में एसपी देवेंद्र ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया. रोमी चौक पर विधायक मनोज यादव, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख विपीन मेहता, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीडीओ मलय कुमार, कस्तूरबा विद्यालय में बीइइओ किशोर कुमार ने झंडोत्तोलन किया.

पदमा पंचायत भवन में बीडीओ मलय कुमार के अलावा बिहारी में मुखिया शहदेव मेहता, रोमी में गौरीशंकर मेहता, सूर्यपुरा में गीता देवी, कुटीपीसी में द्रौपदी देवी, ब्रह्मबेला में द्रौपदी देवी और पिंडारकोण में कामख्या सिंह ने तिरंगा फहराया. रामनारायण उवि में प्राचार्य जयमंती पिंडुआ, मवि बिहारी में राजू रविदास, मवि तिलिर करमा में उमाशंकर सिंह, कन्या विद्यालय में बद्री मेहता ने तिरंगा फहराया.

दारू-टाटीझरिया. दारू प्रखंड में प्रमुख ललिता देवी, टाटीझरिया में प्रमुख शकुंतला देवी ने झंडोत्तोलन किया.

दारू थाना में श्रीराम राम, बीडी जायसवाल इंटर कॉलेज में सचिव प्रेमचंद देव, प्राचार्य रविकांत मिश्रा, सरस्वती उवि मो ताजउद्दीन, इरगा पंचायत में मुखिया त्रिलोकी यादव, ग्रामीण उवि झुमरा में सुशील कुमार सिंह, बिरसा मेमोरियल स्कूल में जर्नादन राणा, सखिया पंचायत भवन में अरुण कुमार यादव, बहेरी पंचायत भवन में मुखिया सरस्वती देवी, टाटीझरिया थाना में प्रभारी बबलू कुमार, एडिशन पब्लिक स्कूल में सुधा कुमारी, उत्क्रमित उवि टाटीझरिया में उपेंद्र कुमार, भाजपा कार्यालय में 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश पाठक, प्रखंड उप-स्वास्थय केंद्र में डॉ रविशंकर, क्रिएटिव स्कूल में गोपाल साव, टाटीझरिया पंचायत में किरण देवी, होलंब पैक्स में इंदू महतो, नेशनल पब्लिक स्कूल में रोहित कुमार,ओरिया पैक्स में बिरजू साव, मेरू पैक्स में मनोहर मेहता, महेशरा पैक्स में दशरथ राम कुशवाहा, देवेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया.

केरेडारी़. केरेडारी प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख नीतू देवी, केरेडारी थाना में थानाध्यक्ष सुदामा दास, स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ कुमार संजीव, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ राखी चंद्रा, पशु चिकित्सा केंद्र में डॉ जिआउल रहमान, बीआरसी में शिवशंकर प्रसाद, भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष बालगोविंद सोनी, आजसू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा,

कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नरेश साहू, झाविमो कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष भोला महतो, केरेडारी पंचायत भवन में मुखिया तापेश्वर साव, सलगा पंचायत भवन में मुखिया पार्वती देवी, कराली में मुखिया गीता देवी, हेवई में मुखिया भुनेश्वर महतो, गर्री में सवीता देवी, पांडू में राकेश रंजन दुबे, मनातू में द्वारिका गंझू, केरेडारी दक्षिणी जिप कार्यालय में अनीता सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें