Advertisement
कार्यपालक अभियंता को दो घंटे तक बनाया बंधक
जल पथ प्रमंडल के कर्मचारियों ने की वेतन की मांग हजारीबाग : जल पथ प्रमंडल हजारीबाग के कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर गुरुवार को कार्यपालक अभियंता को घंटों बंधक बनाये रखा. दिन के करीब 10 बजे कार्यालय पहुंचते ही 40 की संख्या में कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता उज्जवलकांत प्रसाद को घेर लिया. लगभग […]
जल पथ प्रमंडल के कर्मचारियों ने की वेतन की मांग
हजारीबाग : जल पथ प्रमंडल हजारीबाग के कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर गुरुवार को कार्यपालक अभियंता को घंटों बंधक बनाये रखा. दिन के करीब 10 बजे कार्यालय पहुंचते ही 40 की संख्या में कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता उज्जवलकांत प्रसाद को घेर लिया.
लगभग दो घंटे कार्यपालक अभियंता बंधक बने रहे. कर्मचारी शीघ्र वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे. कार्यापालक अभियंता ने कहा कि दो दिनों के अंदर वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा, जिसके बाद कर्मचारी शांत हुए. जेइ रामाकांत भगत और डेनिस मरांडी ने बताया कि अधिकारियों की मनमानी के कारण हर माह वेतन भुगतान में विलंब हो रहा है. इससे कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कार्यापालक अभियंता के बंधक बनाये जाने पर घंटों कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा. कार्यापालक अभियंता ने कहा कि कर्मचारियों को शीघ्र वेतन को भुगतान करने का आदेश दे दिया गया है. मुख्य अभियंता रामचंद्र रजक ने कहा कि कार्यापालक अभियंता की लापरवाही के कारण कर्मचारियों को समय पर वेतन नही मिला है. यह दुखद बात है.कार्यपालक अभियंता से कर्मचारियों को शीघ्र वेतन देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement