Advertisement
6.5 लाख बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने का लक्ष्य
हजारीबाग : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बिहारी बालिका हाई स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के तहत एक से 19 साल के बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में कृमि नियंत्रण की गोली खिलायी जा रही है. जो बच्चे छूट जायेंगे, उन्हें 17 अगस्त तक गोली दी जायेगी. जिला आरसी […]
हजारीबाग : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बिहारी बालिका हाई स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के तहत एक से 19 साल के बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में कृमि नियंत्रण की गोली खिलायी जा रही है. जो बच्चे छूट जायेंगे, उन्हें 17 अगस्त तक गोली दी जायेगी.
जिला आरसी पदाधिकारी डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा: यह गोली बच्चों व बड़ों के लिए सुरक्षित है. जिले में 6,49,621 बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. उन्होंने कहा कि कृमि नियंत्रण के लिए दवा के साथ-साथ सावधानी बरतने की भी जरूरत है. नाखून की सफाई, स्वच्छ पानी का प्रयोग, खाने को ढंक कर रखने, फल-सब्जियों को धोकर खाने, शौचालय का प्रयोग करने आदि से कृमि की बीमारी नहीं होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ बीपी सिन्हा, डॉ बीएन प्रसाद, नीरज कुमार भरत, अखिलेश्वर सिंह व सज्जन कुमार सिंह आदि का योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement