Advertisement
यूबीआइ संत कोलंबस शाखा में चोरी का प्रयास
स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंचे चोरों के हाथ चोरों ने मिटाये फिंगर प्रिंट सबूत नहीं मिले हजारीबाग : युनाइटेड बैंक संत कोलंबस कॉलेज शाखा में रविवार को चोरी करने का प्रयास किया गया. चोरों ने बैंक के मुख्य दरवाजा के शटर में लगे सिकड़ को काट दिया. उसके बाद चोर अंदर घुसे. बैंक के स्ट्रांग […]
स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंचे चोरों के हाथ
चोरों ने मिटाये फिंगर प्रिंट सबूत नहीं मिले
हजारीबाग : युनाइटेड बैंक संत कोलंबस कॉलेज शाखा में रविवार को चोरी करने का प्रयास किया गया. चोरों ने बैंक के मुख्य दरवाजा के शटर में लगे सिकड़ को काट दिया. उसके बाद चोर अंदर घुसे. बैंक के स्ट्रांग रूम में चोर नहीं घुस पाये. इससे बैंक में रखे लाखों रुपये चोरी होने से बच गया. घटना की सूचना पाते ही मुख्यालय डीएसपी चंदन कुमार वत्स, इंस्पेक्टर राजीव रंजन,कोर्रा टीओपी प्रभारी पंकज कुमार एवं फोरेंसिक जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची. गेट, ताला व अन्य दरवाजों से फिंगर प्रिंट लिया गया. डीएसपी ने बैंक में लगे सीसीवी टीवी फुटेज को खंगाला.
फुटेज में किसी का चेहरा नजर नहीं आया. डीएसपी ने कहा कि बैंक की लापरवाही से सीसीवी टीवी कैमरे में किसी का चेहरा इसलिये नहीं आया क्योंकि बैंक में अंधेरा था. एक भी बल्व जला नहीं था.
यूबीआइ के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा छुट्टी पर थे. सहायक प्रबंधक मनोज कुमार सेन ने बताया कि शार्ट सर्किट होने के डर से बैंक का सभी बल्व बुझा दिया गया था. कुछ माह पूर्व शार्ट सर्किट से बैंक में आगजनी की घटना घटी थी. सहायक प्रबंधक ने कहा कि सुबह जब बैंक खोलने आया तो देखा कि शटर का सिकड़ कटा हुआ है. सिकड़ समेत ताला नीचे गिरा है. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement