19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को दें प्रेम का संदेश

हजारीबाग : काथलिक महागिरजा घर प्रभु रूपांतरण चर्च में रविवार को पल्ली दिवस मनाया गया. मौके पर पुरोहितों के पैट्रोन संत वियान्नी और प्रभु रूपांतरण गिरजाघर का सालगिरह भी मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बिशप आनंद जोजो ने मिस्सा पूजा कर किया. बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि पल्लीवासी इसी तरह आपसी […]

हजारीबाग : काथलिक महागिरजा घर प्रभु रूपांतरण चर्च में रविवार को पल्ली दिवस मनाया गया. मौके पर पुरोहितों के पैट्रोन संत वियान्नी और प्रभु रूपांतरण गिरजाघर का सालगिरह भी मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बिशप आनंद जोजो ने मिस्सा पूजा कर किया. बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि पल्लीवासी इसी तरह आपसी एकता और प्रेम में बंधे रहें और समाज का उत्थान करें.
मिस्सा पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मंच का संचालन विजय टूटी ने किया. यहां दीपूगढ़ा के विश्वासियों ने स्वागत गान गाया. संत रॉबर्ट बालक विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सामूहिक जलपान हुआ.
पूजा में बिशप के साथ फादर जॉर्ज चिटडी, फादर रेमंड, फादर विजय, फादर राजेश और डिक्कन अनुरंजन, बीएसएफ मेरु के डीआइजी अजीत टेटे भी थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला संघ की कलावंती तिग्गा, रोशनी तिग्गा, सरोज गुड़िया, दिव्या लकड़ा, युवा संघ से शिशिर तिग्गा, राहुल बाड़ा, माइकेल मिंज, काथलिक सभा से दास कुमार एक्का, एमानुएल बाखला, डीएसफोर मिंज, फिलीप तिग्गा, पीपी टोप्पो, ज्योति मिंज और अनूप राजेश लकड़ा ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें