Advertisement
स्वच्छता ऐप की हुई लांचिंग
हजारीबाग : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर हजारीबाग में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन का जायजा लिया. श्री नायडू ने अधिकारियों से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील की. ज्ञात हो कि हजारीबाग समेत देश के 500 शहरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया […]
हजारीबाग : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर हजारीबाग में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन का जायजा लिया. श्री नायडू ने अधिकारियों से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील की. ज्ञात हो कि हजारीबाग समेत देश के 500 शहरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने अफसरों से कहा कि वे प्रतिस्पर्धा की तर्ज पर अपने-अपने शहर की विकास कार्य करें. अच्छे कार्य करनेवाले शहर को पुरस्कृत किया जायेगा. शहर में स्वच्छता, शौचालय, कूड़ा संग्रहण कार्य पर शहर की रैंकिंग भी की जायेगी. श्री नायडू ने भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता एप्प का उदघाटन किया. इन्होंने कहा कि किसी भी शहर में जहां-तहां कूड़ा दिखे तो कोई भी व्यक्ति कचरा का फोटो लेकर स्वच्छता एप्प्पर डोनलोड कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
इस पर संबंधित विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर एसबी प्रभाकर, अध्यक्ष अंजलि कुमार, उपाध्यक्ष आनंद देव, एनआइसी के कार्यपालक पदाधिकारी विजय सराफ, सीटी मैनेजर कृष्णा कुमारी, जेरी मिंज व मोहित कुमार समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement