11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश

बरही : ऑनलाइन जनवितरण प्रणाली योजना पीडीएस की एक अगस्त से बरही में अनुमंडल में शुरुआत हो गयी. उदघाटन कार्यक्रम सोमवार को बरही टाउन हॉल में हुआ. उदघाटन बरही प्रखंड प्रमुख मंजु कुमारी व उपप्रमुख सिकंदर राणा ने किया. मौके पर बरही, चौपारण व पदमा प्रखंड के 235 पीडीएस दुकानदारों को पीओएस मशीन यानी प्वाइंट […]

बरही : ऑनलाइन जनवितरण प्रणाली योजना पीडीएस की एक अगस्त से बरही में अनुमंडल में शुरुआत हो गयी. उदघाटन कार्यक्रम सोमवार को बरही टाउन हॉल में हुआ. उदघाटन बरही प्रखंड प्रमुख मंजु कुमारी व उपप्रमुख सिकंदर राणा ने किया. मौके पर बरही, चौपारण व पदमा प्रखंड के 235 पीडीएस दुकानदारों को पीओएस मशीन यानी प्वाइंट आफ सेल मशीन दी गयी.
यह बायोमेट्रिक मशीन है़ अनाज प्राप्त करने समय कार्डधारी को किसी रजिस्टर में हस्ताक्षर के बजाये इस मशीन में अगूंठा लगाना होगा़. कार्यक्रम में मौजूद जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर व बरही एसडीओ मो शब्बीर ने कहा कि जनवितरण प्रणाली ऑन लाइन हो जाने व इपीओएस मशीन से अनाज के वितरण में पारदर्शिता आयेगी़ अनियमितता व भ्रप्टाचार की गुंजाइश नहीं रह जायेगी़ कार्डधारी इपीओएस मशीन पर अगूंठा लगा कर अनाज हासिल कर सकेंगे.
जब तक कार्डधारी का अगूंठा पीओएस मशीन पर नहीं लगेगी, तब तक उन्हें अनाज नहीं मिलेगा. आज से पीडीएस लागू हो गया है़ 15 अगस्त से इ-पीओएस मशीन से ही अनाज का वितरण होगा़ मौके पर बरही सीओ संजय कुमार सिंह, चौपारण सीओ साधुचरण देवगम, पदमा बीडीओ मलय कुमार, बरही एमओ चंद्रशेखर सिंह सहित बरही, चौपारण व पदमा के पीडीएस दुकानदार मौजूद थे़
उदघाटन के बाद बरही टाउन हॉल में पीओएस मशीन संचालन का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ प्रशिक्षण शिविर में 235 पीडीएस दुकानदार पहले दिन शामिल हुए़ उनमें महिला मंडल ग्रुप की महिलाएं भी हैं. प्रशिक्षण में पीओएस मशीन का संचालन विधि व कार्डधारियों से अंगूठा मशीन पर अंगूठा लगाने का तरीका बताया जा रहा है़
संयुक्त सचिव ने औचक निरीक्षण किया : राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव छवि रंजन औचक निरीक्षण के क्रम में बरही आये़ उन्होंने बरही टाउन हॉल में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जाएजा लिया़
तुलसी जयंती को लेकर बैठक
बड़कागांव : गुरु दयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय में तुलसी दास जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका मालती कुमारी ने की. निर्णय लिया गया कि जयंती 10 अगस्त को सभा भवन में मनायी जायेगी .छात्राओं के बीच लेखन प्रतियोगिता करायी जायेगी. मौके पर रामलखन महतो, विमला कुमारी, विजय कुमार, अशोक कुमार, अख्तर हुसैन, शोभा कुमारी, अनीता कुमारी, बादल राणा, रोशन आरा समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel