हजारीबाग : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ. उदघाटन डीसी सुनील कुमार ने किया. डीसी ने कहा कि आज चतुर्थ राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का प्रयोग जरूरी है.
डीसी ने युवाओं से कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वे अपना मतदाता पहचान पत्र जरूर बनवा लें. उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलायी. प्रशिक्षु आइएएस हर्षिका सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजीव रंजन ने भी मतदान के महत्व और उसके उपयोग को जरूरी बताया. इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक तथा अभियान गीत जिला साक्षरता समिति की ओर से पेश किया गया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार का संदेश पढ़ कर सुनाया गया.
स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच क्विज हुआ. कार्यक्रम में 30 लोगों को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया. संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गगरई ने किया. इधर मतदाता जागरूकता को लेकर दौड़ का आयोजन किया गया.
दौड़ कनहरी से शुरू हुआ, जो स्टेडियम ग्राउंड में समाप्त हुआ. इसमें डीसी सुनील कुमार, डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, एसपी मनोज कौशिक, प्रशिक्षु आइएएस हर्षिका सिंह, एसडीओ राजीव रंजन, एनडीसी, कल्याण पदाधिकारी जुगनू मिंज, डीइओ राजकुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के अलावा जिला के कई गण्यमान्य लोग, विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक, खेल जगत से जुड़े लोग शामिल हुए.
विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी मतदाता दिवस पर कार्यक्रम हुआ. इसमें मतदाताओं को किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी गयी. लक्ष्मी मुसलिम स्कूल में मतदाता दिवस हुआ. प्रधानाध्यापिका इसरत जहां ने मतदाताओं को उनके अधिकारों के संबंध में बताया.
मौके पर सैयद सरवर अहमद, मो मोइन, गजाला परवीन, निख्हत परवीन, मंजु कुमारी, रिमझिम देवी, विकास कुमार, मो फारूख समेत कई लोग उपस्थित हुए. संत रोबर्ट बालिका उच्च विद्यालय में 10.30 बजे मतदाता दिवस पर कार्यक्रम हुआ. वार्ड पार्षद निवेदिता राय ने मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग और उसके महत्व पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर 24 मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिया गया. मौके पर प्राचार्या सिस्टर अग्नेस बेक, सिस्टर अनिमा, मिसेज कृति किरण, सिरोफिना कच्छप, पूनम साह, सिस्टर वेनेदित, इमानुल कंडुलना, पंडित नागेश्वर पाठक, सुनीता तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे. डीएवी पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता दिवस पर प्रश्नोतरी एवं चित्रंकन प्रतियोगिता हुई.
विद्यार्थियों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. शिक्षक बलदेव पांडेय ने लोकतंत्र में चुनाव व मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. चित्रंकन प्रतियोगिता में देवांजलि महतो प्रथम, गरिमा द्वितीय, आनंद भास्कर को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
संत कोलंबा महाविद्यालय में मतदाता दिवस पर कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो ने किया. संचालन डॉ शत्रुध्न पांडेय एवं प्रो प्रदीप कुमार पॉल ने किया. प्राचार्य ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा. उपस्थित लोगों से मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी.
एनएसएस इकाई एक के द्वारा नुक्कड़ नाटक भी किया गया. केबी मध्य विद्यालय में मतदाता दिवस मनाया गया. अध्यक्षता दीपक गोप ने की. इस अवसर पर बूथ संख्या दो, आठ, 219 एवं 220 के बीएलओ उपस्थित हुए. उन्होंने कई मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र दिया गया. मौके पर पिंकी देवी, कौलेश्वर, बबिता पांडेय, तारा देवी, जगन्नाथ साव आदि उपस्थित थे.
कटकमसांडी. प्रखंड मुख्यालय में मतदाता दिवस पर चुनावी साक्षरता का उदघाटन व कार्यशाला हुआ. जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोगता थे. अध्यक्षता बीडीओ सागरी बराल ने की. उन्होंने चुनावी साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता पर विस्तृत चर्चा की. 31 लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरकों को चुनावी साक्षरता के शुभारंभ पर आवश्यक निर्देश दिये.
मौके पर बीइइओ राजेश्वर राम, जेएसएस निर्मल सिंह बानरा, बीपीएम अजय मिश्र, एबीपीएम कौशल कुमार, बीआरपी यूके शर्मा, मो वसीम, मो रिजवान, नवल मलार, मुंद्रिका राणा, जयशंकर मिश्र समेत कई लोग उपस्थित थे.
बरकट्ठा. बरकट्ठा के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. लोक शिक्षा केंद्र द्वारा आंबेडकर भवन में कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक इंद्रजीत प्रसाद ने की. संचालन प्रकाश पंडित ने किया. मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव, प्रमुख प्रीति गुप्ता एवं बीडीओ योगेंद्र प्रसाद मौजूद थे.
मौके पर पहचान पत्र वितरण करते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. इसके अलावा मवि बरकट्ठा में दर्शन सोनी एवं प्रधानाध्यापक बसंत वर्णवाल ने मतदाता दिवस को लेकर लोगों को जागरूक किया.
बरही. बरही प्रखंड मैदान में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन बरही एसडीओ बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा का शपथ दिलाया. कहा कि हमें अपने लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए मताधिकार के प्रयोग में कोताही नहीं करनी चाहिए. विद्यालय के छात्रों के बीच क्विज हुआ. प्रथम दिव्या नेहा, द्वितीय गुड़िया लक्ष्मी व तृतीय स्थान बंगाली संतोष रहे. छात्रों ने नृत्य, संगीत भी प्रस्तुत किया.
बरही डीएसपी अविनाश कुमार, बीडीओ अतुल कुमार, प्रखंड प्रमुख रामसहाय महतो, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल मनान वारसी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर, बुद्धिजीवी मंच के इशो सिंह, महेंद्र दुबे, उपेंद्र प्रसाद, मुखिया वीणा उरांव, पंसस मनोज यादव, मो यूसूफ, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डेन समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.