Advertisement
टाटीझरिया में विद्युत सबस्टेशन का काम ठप, निर्माण स्थल पर उगाये जा रहे हैं मकई
हजारीबाग : जिस स्थान पर बिजली हाइटेंशन पोल के तार व बिजली के उपकरण होने चाहिये उस स्थान पर मकई के फसल लहलहा रहे हैं. यह हाल है निर्माणाधीन टाटीझरिया विद्युत सब-स्टेशन का. यह सब-स्टेशन पिछले तीन साल से बन रहा है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. सब-स्टेशन के नहीं बनने से […]
हजारीबाग : जिस स्थान पर बिजली हाइटेंशन पोल के तार व बिजली के उपकरण होने चाहिये उस स्थान पर मकई के फसल लहलहा रहे हैं. यह हाल है निर्माणाधीन टाटीझरिया विद्युत सब-स्टेशन का. यह सब-स्टेशन पिछले तीन साल से बन रहा है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. सब-स्टेशन के नहीं बनने से करीब 100 गांवों को बेहतर बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को मात्र छह से आठ घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पाती है.
क्यों बंद है निर्माण कार्य: विद्युत सब स्टेशन का निर्माण फरवरी 2013 में शुरू हुआ. इसमें कंट्रोल रूम, चहारदीवारी और सब-स्टेशन का निर्माण होना है. जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम पर लगभग 15 लाख व चहारदीवारी पर लगभग 14 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं.
सब-स्टेशन निर्माण कार्य पिछले दो साल से बंद है. इस पर 1.24 करोड़ 38180 रुपया खर्च होना है. निर्माण कार्य विभाग के एडीपी मद से हो रहा है. बाद में विभाग ने निर्णय लिया कि सब-स्टेशन का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल योजना के तहत कराया जाये. इसी उहापोह में सब-स्टेशन का निर्माण कार्य बंद हो गया है.
किस-किस गांव को मिलेगी बिजली
सब-स्टेशन से टाटीझरिया प्रखंड के टाटीझरिया,डहरभंगा, होलंग, बेडमक्का, झरपो, भराजो, कोल्हू, बेडम, धरमपुर, डुमर, दुधमनिया, गोधिया, मंगरपट्टा, परतंगा सहित दर्जनों गांव को विद्युत की आपूर्ति की जायेगी.
बनासो ग्रिड से आपूर्ति की जायेगी बिजली
टाटीझरिया विद्युत सब-स्टेशन को बनासो ग्रिड से 33 केवीए बिजली की आपूर्ति होगी. इसके लिये 22 किमी हाइटेंशन लाइन का निर्माण होगा. इसके लिये विभाग ने 150 रेल पोल की आपूर्ति कर दी है. पोल गाड़ने का काम भी अधूरा है. इस काम को लेकर कई बार अफसरों ने निरीक्षण भी किया, लेकिन स्थिति यथावत है.
विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि सब स्टेशन का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. रेल पोल को गाड़ने के लिये मिलनेवाले सीमेंट के मुद्दे पर निर्णय ले लिया गया है. सब-स्टेशन परिसर में मकई लगा है. इसकी जानकारी नहीं है. इसकी जांच होगी. विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण को लेकर सरकार गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement