11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने मांगा न्याय

बड़कागांव : एनटीपीसी व त्रिवेणी सैनिक कंपनी की ओर से भूमि अधिग्रण समेत कोल खनन के लिए ओबी हटाने व पुलिस लाठीचार्ज की वास्तविकता जानने के लिए शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की नतनी राजश्री चौधरी व मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जल पुरुष राजेंद्र सिंह बड़कागांव पहुंचे. उनके साथ डेविड सोरेन, सेवानिवृत्त आइपीएस पीके […]

बड़कागांव : एनटीपीसी व त्रिवेणी सैनिक कंपनी की ओर से भूमि अधिग्रण समेत कोल खनन के लिए ओबी हटाने व पुलिस लाठीचार्ज की वास्तविकता जानने के लिए शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की नतनी राजश्री चौधरी व मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जल पुरुष राजेंद्र सिंह बड़कागांव पहुंचे.
उनके साथ डेविड सोरेन, सेवानिवृत्त आइपीएस पीके सिद्धार्थ, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, प्रदेश सचिव अर्जुन यादव व प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव मौजूद थे. यहां सभी ने घटना की जांच की. सभी लोग क्षेत्र के सोनबरसा, चुरचू,डाड़ी, चिरुडीह, बरवाडीह, अलगडीहा जुगरा गांव गये और भू-रैयतों से मिले और लाठीचार्ज की जानकारी ली.
ग्राम सोनबरसा के सुगन साव व रीता देवी व चुरचू में बासो देवी ने टीम को बताया कि 17 मई की हुई पुलिस लाठीचार्ज की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस अचानक पहुंची और उनके साथ मारपीट की. वहीं मोटरसाइकिल व पिकअप वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
15वर्षीय मीना कुमारी ने बताया कि वह प्याज चुन रही थी, तभी अचानक पुलिस पहुंची और घर में घुस कर मारपीट की. इसी तरह चंद्रदीप सिंह ने भी घटना की पूरी जानकारी दी. गुंजरी देवी, खैटा साव, भुवनेश्वर साव आदि ने बताया कि एनटीपीसी के कोल खनन के खिलाफ चिरुडीह बरवाडीह मे 54 दिनों से धरना चल रहा था. 17 मई को पुलिस के साथ त्रिवेणी व एनटीपीसी के अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों को हटाने लगे. लोगों ने जब विरोध किया, तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. वहीं दहनी देवी ने कहा कि इस जमीन पर महुवा ,मक्का का उत्पादन होता है.
यह भी कहा गया कि पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए ग्रामीणों पर फरजी मुकदमा किया गया. पुलिस ने डॉ मिथिलेश दांगी, राजीव रंजन समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. सभी ने उनकी रिहाई की मांग की. ग्रामीणों ने राजेंद्र सिह, राजश्री राय चौधरी, डेविड सोरेन व पीके सिद्धार्थ के समक्ष बताया कि उन पर कांड संख्या 135/16,136/16 के तहत झूठा केस किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व पंसस राजीव रंजन निर्दोष है. कंपनी के इशारे पर पुलिस ने उन्हें फंसाया है.
उपजाऊ भूमि को बचाया जाये: टीम जब सिंदवारी पंचायत पहुंची, तो वहां रैयतों ने घटना की जानकारी दी. मुखिया सरिता समेत ग्रामीणों ने कहा कि रैयत उपजाऊ जमीन नहीं देना चाहते हैं. कोल खनन रद्द किया जाये. 2013 अधिनियम को लागू किया जाये. लाठीचार्ज करनेवाले पुलिसकर्मी रामदयाल मुंडा व मंजीत सिंह समेत पुलसकर्मियों पर कार्रवाई हो.
ग्रामीणों को न्याय मिलेगा: राणा
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि सरकार उदासीनता रवैया अपना रही है. अब तक लाठी से घायल लोगों को न्याय नहीं मिला है. पुलिस व कंपनी पर कार्रवाई नहीं हुई है.
वहीं निर्दोष लोगों की रिहाई अब तक नहीं हुई है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपलोगों को न्याय मिलेगा. इस दैरान राजद के हरीश श्रीवास्तव, महासचिव अर्जुन यादव, बुद्धिजीवी मंच के संयोजक लखेंद्र ठाकुर, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, सुगन साव, अवध किशोर यादव, देव प्रसाद, मुखिया अनीता देवी, कैलाश कुमार राणा, कैलाश साव, बुधलाल साव, नागेश्वर साव, युगेश्वर प्रसाद गांदी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel