हजारीबाग : 18 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. संघर्ष समिति के राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष राजेश रंजन दुबे ने कहा कि संघ विगत एक वर्ष से अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. मांग संबंधी ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया.
रांची बिरसा चौक में आठ जनवरी को धरना दिया गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के प्रखंड,अंचल सहित मुख्यालय में सभी कार्य ठप पड़े हैं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौके पर हरि नारायण कुमार साव, दीपक कुमार शर्मा, निशिकांत उपाध्याय, महेंद्र किशोर प्रसाद, अनिमेष सेन गुप्ता, मनोज बिहारी, प्रमोद भूषण, राजकुमार चौधरी, अजय कुमार, अब्दुल तस्लीम, अमरदीप सिन्हा, आनंद जायसवाल, उषा मिश्र, शबनम टोप्पो, पूनम प्रसाद, मोनी कुमारी, किरण बाला टूटी, चंदा कुमारी आदि उपस्थित थे.