10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम में तेजी लाने का निर्देश

हजारीबाग : विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने अध्यक्ष विधायक निर्भय शाहाबादी ने परिसदन सभागार में जिला पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें विभागों की योजनाओं की जानकारी ली गयी. समिति के सभापति निर्भय शाहाबादी एवं विधायक मनीष जायसवाल ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा. कहा कि हजारीबाग हिंदुस्तान […]

हजारीबाग : विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने अध्यक्ष विधायक निर्भय शाहाबादी ने परिसदन सभागार में जिला पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें विभागों की योजनाओं की जानकारी ली गयी. समिति के सभापति निर्भय शाहाबादी एवं विधायक मनीष जायसवाल ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा. कहा कि हजारीबाग हिंदुस्तान का पहला जिला है, जहां पीडब्लूडी की सड़क की लंबाई सबसे कम 320 किमी है. समिति ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार से नाराजगी जाहिर की.
हजारीबाग में जल्द बिजली ग्रिड बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का सुझाव विधायकों ने दिया. विधायक श्री जायसवाल ने जिला कल्याण पदाधिकारी से कहा कि स्कूल ड्रेस में विभाग की मिलीभगत से पूरे जिले में एक ही पसंदीदा डीलर से बच्चों को घटिया किस्म की ड्रेस दिलायी गयी है. कल्याण विभाग की अधिकतर योजनाएं विभाग की लापरवाही के कारण लंबित है.
श्री जायसवाल ने सिविल सजर्न से पूछा कि विगत दिन तत्कालीन डीसी मुकेश कुमार ने दो चिकित्सक चलकुसा प्रभारी व कटकमसांडी प्रभारी के निलंबन की कार्रवाई की थी. इसमें अब तक क्या कार्रवाई हुई है. इस पर सीएस ने बताया कि दोनों डॉक्टरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. विधायक ने सीएस से कहा कि सीएचसी में डॉक्टर नहीं जाते हैं. ओपीडी में दो डॉक्टर दिन भर ड्यूटी करते हैं.
एक ही कंपनी के एक मरीज को 6-7 दवा लिखते हैं. जबकि ओपीडी के लिए 25 डॉक्टर नियुक्त हैं. उन्होंने सीएस से इसमें सुधार लाने को कहा. विधायकों ने कहा कि अन्य जिले के मुताबिक हजारीबाग में लंबित योजनाओं की संख्या अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें