25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधरोपण कर याद किया वीरों को

हजारीबाग : झारखंड की जमीन से अंगरेजों के खिलाफ जिन वीरों ने विद्रोह का बिगुल फूंका था, उनमें सिदो-कान्हू का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. वीर शहीदों की याद में गुरुवार को शहर में कई स्थानों पर इस दिवस को हूल दिवस के रूप में मनाया गया. वहीं उनके बलिदान को नमन किया गया. […]

हजारीबाग : झारखंड की जमीन से अंगरेजों के खिलाफ जिन वीरों ने विद्रोह का बिगुल फूंका था, उनमें सिदो-कान्हू का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. वीर शहीदों की याद में गुरुवार को शहर में कई स्थानों पर इस दिवस को हूल दिवस के रूप में मनाया गया. वहीं उनके बलिदान को नमन किया गया.
सरहुल मैदान में सरना समिति, आदिवासी छात्र संघ एवं वन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि हजारीबाग पूर्वी प्रमंडल के वन पदाधिकारी सुशील सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व वृक्षारोपण कर किया. इस मौके पर शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला गया.
इसके अलावा कोर्रा, लाखे, पतरातू व बिरुआ कॉलोनी के लोगों ने भी पौधरोपण हुआ. सुशील सोरेन ने कहा कि 1855-56 में संताल विद्रोह अंगरेजों व जमींदारों के खिलाफ छेड़ा गया था. इसमें कई जन-जातियों ने भाग लिया था. इसका नेतृत्व में सिदो-कान्हू समेत चांद एवं भैरव, झानो और पानो ने किया था.
इस आंदोलन से अंगरेजी सत्ता की नींव हिल गयी थी. बंधन टोप्पो ने कहा कि हूल दिवस की शुरुआत दुमका के भोगनाडीह गांव से हुआ था. यह आंदोलन हमें हक के लिये लड़ना सीखाता है.
मनोज टूडू ने कहा कि आज हमारा देश और संसार को प्राकृतिक असंतुलन के कारण ही कहीं गरमी तो कहीं सूखा और बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर सुशील ओड़ैया, मनोज एक्का, श्याम सुंदर, बंधन एक्का, टेकलाल बेदिया, राजीव रंजन, प्रवीण शर्मा, अनुज कुजूर, नरेश मुंडा, संसार कुजूर, दीपक कच्छप, आकाश कुजूर, छोटू तिर्की, अभिषेक कच्छप, सूरज बेक, रीता लिंडा, सावित्री टूडू, प्रमिला,सारो, रेशमा, फूलकुमारी, कशिश, परवीन, सुशील, दिव्या, पिंकी, प्रीति व सरिता ने भी वृक्षारोपण किया.
राष्ट्रीय सेवा योजना का हूल दिवस: संत कोलंबस कॉलेज एनएसएस इकाई ने हूल दिवस मनाया. संगठन शशिकांत सिंह, परमानंद कौशिक,भाष्कर कुमार, राहुल, पवन , सोनू, स्मिता, ललिता एवं खुशबू ने निर्मल महतो पार्क स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा की साफ-सफाई की व माल्यार्पण कर श्रद्ध सुमन अर्पित किये. वहीं स्वच्छ एवं पारदर्शी समाज के निर्माण का संकल्प लिया.
आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद: एबीवीपी के सदस्यों ने हूल दिवस के मौके पर निर्मल महतो पार्क में स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. झारखंड प्रदेश के सह मंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों में सिदो-कान्हू का नाम आदर से लिया जाता है.
उन्होंने 1855 को भोगनाडीह गांव से विद्रोह का बिगुल फूंका था. मौके पर पंकज मेहता, अजय मेहता, अविनाश सिंह, मुकेश मंडल, प्रमोद कुमार, धीरज कुमार, दीपक कुमार सिंह, रंजीत पांडेय, रूद्र, मनदीप यादव, मौली मांझी, सुनीता सोरेन, सुनील हेम्ब्रोम, शिखर हंसदा, नेहा बासकी, रीना हंसदा, नीलेश मरांडी, सुमन हंसदा, राजेश किस्कू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें