हादसे में मां-बेटे की मौत
चौपारण : खंड के गंगा आहर गांव में एक विक्षिप्त महिला ने शोभा देवी ने (26) ने अपने 10 माह के बच्चे के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इससे दोनों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना शनिवार रात की है़ इधर, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मंजीत कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घटना की जांच की. पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि शोभा दो सप्ताह पहले ही ससुराल मगरमुंह पदमा से मायके गंगा आहर आयी थी. शोभा को उसका पहला पति छोड़ चुका था.
बाद में परिजनों ने उसकी शादी पदमा में करायी थी. पिता के अनुसार शोभा छह माह से बीमार चल रही थी़ उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. रात में परिवार के सदस्यों के साथ उसने खाना खाया और कमरे में सोने चली गयी. शोभा घर से कब निकली, इसकी भनक परिवारवालों को रात नहीं मिली. सुबह गांव की महिलाएं जब पानी लाने कुएं पर पहुंचीं, तो बच्चे के शव को पानी पर तैरता हुआ देखा. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना के बाद गांव के लोग सकते में हैं. वहीं घर में मातम का माहौल है.
