Advertisement
दारू को बनायें दिलेर प्रखंड
पहल. दारू बनेगा खुले में शौच से मुक्त प्रखंड, बोले डीसी दारू : स्वच्छ भारत अभियान के तहत हजारीबाग जिले में चमकता चुरचू के बाद दारू प्रखंड को दिलेर दारू बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. डीसी मुकेश कुमार ने दारू को खुले शौच से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया है. इसकी शुरुआत […]
पहल. दारू बनेगा खुले में शौच से मुक्त प्रखंड, बोले डीसी
दारू : स्वच्छ भारत अभियान के तहत हजारीबाग जिले में चमकता चुरचू के बाद दारू प्रखंड को दिलेर दारू बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. डीसी मुकेश कुमार ने दारू को खुले शौच से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया है. इसकी शुरुआत दारू हाई स्कूल ग्राउंड में रन फॉर दारू और पेंट माई विलेज कार्यक्रम से हुई.
मौके पर डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि लाभुक गुणवत्तापूर्ण शौचालय स्वयं बनायें. गुणवत्ता से समझौता नहीं करें. इसके लिए सरकार 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
24 घंटे के अंदर लाभुक के खाते राशि पहुंच जायेगी. उन्होंने कहा कि शौचालय जीवन का मुख्य हिस्सा है. दारू को दिलेर प्रखंड बनाने के लिए लोगों को आगे आना होगा. इस गांव में संपूर्ण शौचालय बनाना लक्ष्य है. विकास योजना में 25 लाख रुपये की लागत आयेगी. जागरूकता फैलानेवाले लोगों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर डीसी मुकेश कुमार व प्रमुख ललिता देवी ने जागरूकता रथ रवाना किया.
मौके पर कई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. 1500 मीटर दौड़ में प्रथम आनेवाले बड़का इरगा के बबलू कुमार को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं दूसरे स्थान पर कोंय के पवन यादव, पिपचो के आशीष यादव और साइकिल प्रतियोगिता में इशा कुमारी, इशा सिन्हा, ताफी कुमारी, दीपक कुमार रहे. इन्हें डीसी ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में डीआरडीए डायरेक्टर बीपी, डीडीसी राजेश पाठक, बीपीओ अजय प्रसाद, बीपीओ प्रणव पाल, बीडीओ सीमा कुमारी, जिला कॉर्डिनेटर शाहिद अली, मुखिया वीरेंद्र यादव, त्रिलोकी यादव, बबलू कुमार समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement