बरकट्ठा : झारखंड का विख्यात सूर्यकुंड मेला मंगलवार से प्रारंभ हुआ. मेले का उदघाटन समाज कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल सूर्यकुंड का अब तक पूर्ण विकास नहीं होना दुखद है.
एशिया महादेश का सबसे अधिक गरम जल कुंडों में इसकी ख्याति होने के बावजूद यह उपेक्षित है. सूर्यकुंड मेला झारखंड का दूसरा सबसे अधिक दिनों तक चलनेवाला मेला है. देवघर में एक माह तक तथा सूर्यकुंड में 15 दिनों का मेला लगता है. उन्होंने सूर्यकुंड के विकास के लिए पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान से विचार करने की बात कही.
विधायक अमित कुमार यादव एवं झाविमो नेता प्रो जानकी यादव ने मंत्री से सूर्यकुंड का विकास करने तथा कृषि बहुल क्षेत्र में सिंचाई की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की.
मौके पर जिप सदस्य नाजनीन खातून, प्रमुख प्रीति गुप्ता, उपप्रमुख अर्जुन प्रसाद, केवल प्रसाद, नंदलाल मंडल, मुखिया राजकुमार नायक, ठेकेदार श्यामाकांत पांडेय, विजय नायक, संजय पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, अमित पांडेय, देवेंद्र पांडेय, चाचू पांडेय, अनिल आजाद, बरही एसडीओ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, डीएसपी अविनाश कुमार, बीडीओ सह सीओ योगेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी रामजी प्रसाद, श्यामसुंदर यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. मेला 31 जनवरी तक चलेगा.