Advertisement
प्रिया भारती राज्य के टॉप टेन में
इंटर साइंस कॉलेज के नौ विद्यार्थी बने जिला टॉपर हजारीबाग : इंटर साइंस का रिजल्ट आते ही इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग में खुशी की लहर दौड़ गयी. विद्यार्थी, शिक्षक एक दूसरे को बधाई देने लगे. इंटर साइंस कॉलेज के नौ विद्यार्थी जिला टॉप टेन में शामिल हैं. प्राचार्य वसंत कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक […]
इंटर साइंस कॉलेज के नौ विद्यार्थी बने जिला टॉपर
हजारीबाग : इंटर साइंस का रिजल्ट आते ही इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग में खुशी की लहर दौड़ गयी. विद्यार्थी, शिक्षक एक दूसरे को बधाई देने लगे. इंटर साइंस कॉलेज के नौ विद्यार्थी जिला टॉप टेन में शामिल हैं.
प्राचार्य वसंत कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां के विद्यार्थियों ने इंटर साइंस की परीक्षा अपनी अलग पहचान बनायी है. जिला टॉप टेन में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों में मोहन पंडित 429, राहुल शर्मा 423, संतोष कुमार 423, मिथुन कुमार यादव 421, अजय कुमार महतो 421, प्रमोद कुमार 414, डब्ल्यू कुमार बेदिया 414, शुभम कुमार जायसवाल 413, राहुल कुमार 412, प्रियादीप 410, अरविंद कुमार राणा 410, सौरव कुमार 407 व तथा मनीषा कुमारी 402 अंक शामिल हैं.
इंजीनियर बनना चाहते हैं टॉपर्स : जिला के द्वितीय टॉपर मोहन पंडित (पिता-रामप्रसाद पंडित, गिरिडीह) ने बताया कि पढ़ाई कर वह इंजीनियर बनना चाहते हैं. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा प्राचार्य वसंत झा व सारे शिक्षकों को दिया है. जिला के तृतीय टॉपर राहुल शर्मा नावाडीह डोमचांच के रहनेवाले हैं. उनकी माता सुनीता देवी, पिता मधुसुदन शर्मा हैं. राहुल ने बताया कि वे आगे इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं.
नाम कॉलेज नाम अंक
प्रिया भारती प्लस टू हाई स्कूल विष्णुगढ 433
मोहन पंडित इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 429
राहुल शर्मा इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 423
संतोष कुमार इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 423
मिथुन यादव इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 421
अजय महतो इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 421
प्रमोद कुमार इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 414
डब्लू बेदिया इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 414
शुभम जायसवाल इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 413
राहुल कुमार इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 412
राज यादव संत कोलंबस कॉलेज 411
अरविंद राणा इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 410
प्रियादीप इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 410
चंदन कुमार विष्णुगढ इंटर कॉलेज विष्णुगढ 408
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement