Advertisement
बिजली व्यवस्था में होगी सुधार
हजारीबाग : झारखंड विद्युत ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक रमेश सिंह ठाकुर ने बुधवार को वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में बिजली की समस्याओं पर उन्होंने चर्चा की. पार्षदों ने बताया कि कई मुहल्लों में बिजली के तार व पोल जर्जर हैं, जिससे कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है. वार्ड पार्षद सुनीता देवी […]
हजारीबाग : झारखंड विद्युत ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक रमेश सिंह ठाकुर ने बुधवार को वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में बिजली की समस्याओं पर उन्होंने चर्चा की. पार्षदों ने बताया कि कई मुहल्लों में बिजली के तार व पोल जर्जर हैं, जिससे कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है.
वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने कहा कि 2015 में विभाग की ओर से बिजली पोल व तार उपलब्ध कराये गये थे, लेकिन अन्य उपकरण नहीं मिलने के कारण काम कई माह से अधूरा है. वार्ड पार्षद सुदीप्ता चटर्जी ने कहा कि मटवारी चौक व अन्य कई जगहों पर पोल की स्थिति जर्जर है.
वार्ड पार्षद नवेदिता राय ने भी तार व पोल की समस्या को रखा. वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता ने कहा कि बाबूगांव और कोर्रा में कई पोल की स्थिति जर्जर है. इसके अलावा नयी कॉलोनियों में अलग ट्रांसफारमर की मांग की. जीएम ने सभी वार्ड पार्षदों को आश्वासन दिया कि कनीय अभियंता की ओक से प्राक्कलन बना कर जल्द काम शुरू किया जायेगा. प्रत्येक वार्डों में जरूरत के अनुसार तीन से चार नये ट्रांसफारमर दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement