29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहा है

हजारीबाग : चौपारण महाराजगंज स्थित मुनअम पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहा है. सचिव मतिनुल हसन, प्रबंध समिति प्रबंधक अराफात हसन की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से आज यह स्कूल का एक अपना मुकाम है. विद्यालय में केवल ग्रामीण ही नहीं, शहरों से भी विद्यार्थी जाकर वहां […]

हजारीबाग : चौपारण महाराजगंज स्थित मुनअम पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहा है. सचिव मतिनुल हसन, प्रबंध समिति प्रबंधक अराफात हसन की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से आज यह स्कूल का एक अपना मुकाम है.
विद्यालय में केवल ग्रामीण ही नहीं, शहरों से भी विद्यार्थी जाकर वहां शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. यहां पठन-पाठन के लिए नयी तकनीक की व्यवस्था की गयी है. सीबीएसइ पैटर्न पर नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई करायी जा रही है. सचिव मतिनुल हसन ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर इस स्कूल को गौरवान्वित किया है.
यहां के विद्यार्थी उत्कर्ष राज ने पूरे भारतवर्ष में आइआइटी में पांचवां स्थान प्राप्त किया था. इसके अलावा आइआइटी में ऋत्विक राज ने 219, कार्तिक राज 285, अंकित कुमार, अश्वी कुमार, सयन भी बेहतर अंक से आइआइटी परीक्षा में सफल हुए हैं. जबकि एमडी शालिक ने बीआइटी मिश्र में सफलता हासिल की है. प्रबंधक अराफात हसन ने कहा कि यहां के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया है.
यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल रहने के बाद भी यहां विद्यार्थी सैंकड़ों की संख्या में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. प्राचार्य वकील अहमद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह संस्थान वरदान है. बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ अनुशासन पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. बेहतर परीक्षाफल से यहां की पढ़ाई की गुणवत्ता भी दिखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें