25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्फ्यू में छूट मिलते ही बाजारों में उमड़ी भीड़

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की थी नजर, अफवाहों का बाजार रहा गर्म, फोर्स की तैनाती शांति बनाये रखने की अपील हजारीबाग में मंगलवार को तीसरे िदन भी कर्फ्यू लगा रहा. प्रशासन की ओर से दो घंटे की ढील दी गयी. डीसी व एसपी समेत आला अिधकारी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे. शहर में आज […]

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की थी नजर, अफवाहों का बाजार रहा गर्म, फोर्स की तैनाती

शांति बनाये रखने की अपील

हजारीबाग में मंगलवार को तीसरे िदन भी कर्फ्यू लगा रहा. प्रशासन की ओर से दो घंटे की ढील दी गयी. डीसी व एसपी समेत आला अिधकारी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे. शहर में आज भी फोर्स ने फ्लैग मार्च किया.

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में मंगलवार को पुलिस की तैनाती के बीच शांति व्यवस्था कायम रही. तीसरे दिन शहर व आसपास के क्षेत्रों में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर थी.

नगर निगम क्षेत्र के कटकमदाग और पेलावल थाना क्षेत्र में कर्फ्यू दौरान व दो घंटे की छूट के दौरान शांति बहाल रही. मंगलवार को जैसे ही कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गयी, लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार में निकल गये. लोगों ने सबसे पहले अधिक खाने पीने के सामान समेत सब्जी, दवा और दूध की खरीदारी की.

फैलती रही अफवाहें

कर्फ्यू के दौरान अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा. हर अफवाह पर पुलिस सतर्क रही. डीसी मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा, एसडीओ अनुज प्रसाद समेत अन्य वरीय अधिकारी अफवाहों के बाद सत्यता की जांच को लेकर तत्पर रहे. हालांकि कहीं कोई सच्चाई नहीं थी.

इस बीच डीसी मुकेश कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. डीसी ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया या वाट्सएप पर आनेवाले गलत मैसेज का भी खंडन कहें. डीसी ने कहा कि अफवाह फैलानेवालों पर नजर रखी जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

नौ गिरफ्तार, 25 नामजद

कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग में 18 अप्रैल की रात 9.30 बजे घरों समेत सीओ व पुलिस के वाहनों पर पथराव हुआ था. पुलिस प्रशासन ने इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की और नौ लोगों को गिरफ्तार किया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में 25 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद गांव में अमन चैन कायम है.

बढ़ायी गयी थी पुलिस की सख्ती

कर्फ्यू के तीसरे दिन मंगलवार को शहर में पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गयी थी. सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी थी. रैप के जवान लगातार गश्त कर रहे थे.

बिना कर्फ्यू पास के बाहर से आनेवाले लोगों की चेकिंग हो रही थी. इंद्रपुरी चौक, पैगोड़ा चौक, गुरुगोविंद सिंह रोड, मालवीय मार्ग आदि इलाके में कर्फ्यू के दौरान सन्नाटा पसरा हुआ था. इक्का-दुक्का दवा दुकान ही खुले हुए थे. हजारीबाग- चतरा मार्ग पर भी कर्फ्यू के दौरान चेकिंग हो रही थी. पिछले दिनों रेवाली में घटी घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की संख्या जगह-जगह बढ़ा दी गयी थी. शहर के रामनगर, ओकनी, लोहसिंघना, मंडई, कोलघटी रोड में भी कर्फ्यू के दौरान सन्नाटा पसरा हुआ था.

जयंत व यशवंत सिन्हा ने की शांति की अपील

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा हजारीबाग की घटना से मर्माहत हैं. हजारीबाग के सभी अमन पसंद नागरिकों उन्होंने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द शांति बहाल करें, ताकि आम नागरिकों का जीवन पटरी पर लौटे. मुख्यमंत्री रघुवर दास व राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों से भी हजारीबाग में शांति व्यवस्था कायम करने को उन्होंने कहा है.

इधर, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने शहरवासियों व जिलावासियों से अमन चैन कायम करने की अपील की है. उन्होंने प्रशासन से कहा है कि हजारीबाग के लोग शांतिप्रिय हैं. भाईचारगी के साथ रहने में विश्वास करते हैं.

लगन लेकर जानेवाले वाहनों की जांच

शहर के डिस्ट्रिक बोर्ड चौक के पास अन्य शहरों से आनेवाले लगन के वाहनों की जांच हो रही थी. यात्रियों के सामानों की भी जांच हो रही थी. बाहर से आनेवाले यात्रियों के साथ पुलिस का व्यवहार दोस्ताना था. पता पूछ कर उन्हें जाने दिया जा रहा था. कई यात्री सामानों को लेकर पैदल ही अपने-अपने मुहल्लों की ओर जा रहे थे. हर चौक-चौराहों पर इन लोगों से पूछताछ हो रही थी.

वाहन नहीं चलने से लाखों का नुकसान

यात्री वाहन नहीं चलने से लाखों का नुकसान हुआ है. हजारीबाग से कोलकाता, पटना, रांची समेत अन्य शहरों के लिए सैकड़ों यात्री बसों का प्रतिदिन परिचालन होता है. सभी बसों के बंद होने से लाखों का नुकसान हो रहा है. वहीं बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड के होटलों में भी मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा. यहां भी लाखों का नुकसान हो रहा है. सभी पेट्रोल पंप भी बंद हैं.

शहर में तीन दिनों के कर्फ्यू के दौरान करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. लगन के मौसम में कपड़ा दुकान, जेवर दुकान, राशन दुकान, जूता चप्पल दुकान, बर्तन दुकान और शादी सामग्री के अन्य दुकान बंद रहे. जानकारों के अनुसार सिर्फ इन दुकानों से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है. इसी तरह लगन में गाड़ी व मोटरसाइकिल की बिक्री भी नहीं हुई. तीन दिनों में लगभग 300 से अधिक बाइक व 20 से अधिक कार की बिक्री दूसरे जिले से हुई. इसी तरह फल, सब्जी, मीट, अंडा, मुर्गा, मछली व्यापारियों को भी लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है.

बैंक व एलआइसी के कारोबार रहे ठप

रामनवमी से लेकर अब तक बैंक व एलआइसी के कारोबार भी प्रभावित हुआ है. बैंकों व एलआइसी में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ. सभी एटीएम का शटर गिरा हुआ है. लोग काफी परेशान हैं. विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों का भी कार्य प्रभावित हुआ है.

दिहाड़ी मजदूर व फुटपाथ दुकानदार परेशान

कर्फ्यू के कारण दिहाड़ी मजदूरों व फुटपाथ दुकानदारों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है. पंच मंदिर चौक, कल्लू चौक, बंशीलाल चौक, लोहसिंघना चौक, कोर्रां चौक के पास हजारों दिहाड़ी मजदूर शहर के आसपास के गांवों से काम करने प्रतिदिन आते थे. दिनभर काम कर 200-300 रुपये कमा कर घर ले जाते थे, जिससे घर का चूल्हा जलता था. शहर की स्थिति के कारण इनका रोजगार ठप हो गया है.

कोर्ट खुला रहा, नहीं पहुंच पाये वकील

कर्फ्यू के दौरान व्यवहार न्यायालय खुला हुआ है. अधिवक्ताओं को मुव्वकिल की पैरवी के लिए कोर्ट जाना पड़ता है. शहर में कर्फ्यू के कारण अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय नहीं जा पाये. वहीं टाइपिस्ट, मुंशी, स्टांप वेंडर भी घर से नहीं निकल पाये. बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सचिव राजकुमार राजू से इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश से वार्ता करने की अपील की है.

अधिवक्ताओं की मांग पर सचिव ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष अधिवक्ताओं की परेशानियों को रखा. प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि मुकदमे में पैरवी नहीं होने पर कोई विपरीत आदेश नहीं होगा, लेकिन व्यवहार न्यायालय खुला रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें