Advertisement
हजारीबाग : हालात सुधारने के लिए कर्फ्यू जारी, अमन-चैन कायम रखने की अपील
हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र, पेलावल और कटकमदाग क्षेत्र में कर्फ्यू हालात को सुधारने और लोगों की भलाई के लिए लगाया गया है. कर्फ्यू को युवा पीढ़ी पहली बार देख रहे हैं आैर अनुभव कर रहे होंगे. कर्फ्यू में काफी परेशानी होती है. आम दिनों की तरह लोग कहीं भी आ-जा नहीं सकते हैं. […]
हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र, पेलावल और कटकमदाग क्षेत्र में कर्फ्यू हालात को सुधारने और लोगों की भलाई के लिए लगाया गया है. कर्फ्यू को युवा पीढ़ी पहली बार देख रहे हैं आैर अनुभव कर रहे होंगे. कर्फ्यू में काफी परेशानी होती है. आम दिनों की तरह लोग कहीं भी आ-जा नहीं सकते हैं. कर्फ्यू क्यों लगा, इसके लिए भी हजारीबाग के लोगों को सोचना चाहिए. उक्त बातें हजारीबाग के डीसी मुकेश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को कही. डीसी ने कहा कि आम दिनों की तरह सुविधाएं लोग कर्फ्यू में भी चाहेंगे, यह संभव नहीं है. कर्फ्यू लगाने का उद्देश्य पिछली घटनाओं के बाद उपजे विवाद को शांत कराना होता है. घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों, इसमें कर्फ्यू का अहम रोल होता है.
अफवाहों पर रोक लगता है. डीसी ने बताया कि कर्फ्यू में किन्हें सुविधाएं मिलेंगी, इसके लिए प्रशासन द्वारा कुछ मापदंड तय किया जाता है. उन्होंने लोगों से बच्चों के लिए दूध व रोगियों के लिए दवा उपलब्ध कराने की अपील की. साइकिल से दूध बेचनेवालों को कर्फ्यू में रोका नहीं जायेगा. अस्पताल आने और दवा खरीदनेवाले लोगों के साथ भी यही नियम रहेगा. अगर कोई कर्फ्यू में एक पैकेट दूध और कुछ दवा हाथ में लेकर शहर में घूमना चाहेगा, तो इसकी छूट नहीं मिलेगी. डीसी ने बताया कि शादी विवाह के लिए एसडीओ को अधिकृत किया गया है. नियम के तहत आवेदन देकर आने-जाने की कुछ छूट हासिल की जा सकती है.
प्रशासनिक तैयारी की गयी थी, परिणाम भी मिले : डीसी ने बताया कि रामनवमी जुलूस में प्रशासनिक तैयारी के लिए भी कई कार्य लगातार किये गये थे. भड़काऊ गीत नहीं बजाने व नशामुक्त जुलूस निकालने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया था. इसका सुखद परिणाम भी दिखा.
मैं यह नहीं कह सकता हूं कि बिलकुल नशामुक्त जुलूस निकला. लेकिन एक-दो अखाड़ों ने नशामुक्त हो कर झांकी निकाली. भड़काऊ गीत नहीं बजाये गये. लेकिन हजारीबाग के समाज को यह सोचना होगा कि भड़काऊ गीत बजा कर माहौल को बिगाड़ने का काम कब तक होते रहेगा. उन्होंने कहा कि 1989 में और अभी दंगा हुआ. फिर आगे पांच साल बाद दंगा हो जायेगा. क्या हम अपने समाज में जागरूकता नहीं ला सकते हैं.
12 साल का बच्चा मेला देखने आता है. रामनगर चौक पर तलवार से उसकी हत्या कर दी जाती है. इसी तरह की घटना शहर के जादो बाबू चौक में भी होता है. यह सोचना होगा कि बच्चों के हाथों में तलवार देकर सड़कों पर उतारा जाये या नहीं. क्या बच्चे नशापान कर जुलूस में शामिल हों. डीसी ने बताया कि हजारीबाग शहर आप लोगों का है. अधिकारी आयेंगे और चले जायेंगे. हजारीबाग समाज को कैसे बनाना है. यहां अमन -चैन कैसे कायम रहेगी, यह यहां के लोगों को ही सोचना है.
पूर्व युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष घायल, प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग. पूर्व युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष सह शांति समिति के सदस्य संजर मल्लिक पर इंद्रपुरी चौक के निकट जानलेवा हमला किया गया. इस संबंध में संजर मल्लिक ने लोहसिंघना टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि संजर मल्लिक मिठु राम की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ कर जा रहे थे. इंद्रपुरी चौक के निकट ओकनी का जुलूस आ रहा था. इसी दाैरान लोगों ने तलवार से वार कर दिया. वे लोग नीचे गिर गये. अखाड़ेधारियों ने यह कह कर तलवार से मारने लगे कि लीडर बनते हो. प्राथमिकी में लिखा हुआ है कि मारनेवाले का नाम नहीं जानता हूं. देखने से पहचान होगी.
घायलों से मिले
रांची . डीआइजी आरके धान व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी सोमवार को हजारीबाग घटना में घायल लोगों से मिलने रिम्स पहुंचे़ दोनाें अधिकारियों ने घायल के परिजनों को आर्थिक सहायता और फल दिया़ अधिकारियोें ने मरीज व परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली़
उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस अधिकारियों से संपर्क करे़ हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी जायेगी़ चिकित्सकों से मिल कर अधिकारियों ने घायलों के इलाज में कोताही नहीं बरतने का आग्रह किया़ इस दौरान बरियातू थाना प्रभारी संजय कुमार सहित कई अन्य अफसर मौजूद थे़
घटना की निंदा की
हजारीबाग : झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा सह भाकपा माले (झामस) ने बड़कागांव जीडीएम बालिका उच्च विधालय के प्रांगण में बैठक की. इसकी अध्यक्षता सफदर इमाम ने की. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा स्थानीयता को परिभाषित करने को गलत बताया. इसमें सुधार करने की मांग की गयी.
1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की बात कही. बड़कागांव में पुलिसिया जुल्म, केरेडारी एवं हजारीबाग की दंगा को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से इस्तीफा की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को नौकरी तथा घायलों को उचित मुआवजा की मांग की. बैठक में प्रखंड संयोजक सफदर इमाम, सचिव करुणा देवी, रामकुमार भार्गव, भोला पांसी, भेखलाल महतो, चेतलाल ठाकुर, अरुण महतो व विकास मिश्रा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement