केरेडारी(हजारीबाग): झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडू में दो गुटों में हुए हिंसक झड़प, पथराव व आगजनी के मसले को सुलझाने को लेकर दोनों गुटों के लोगों के साथ शांति समिति का बैठक की गयी. दोनों समुदाय के साथपुलिस प्रशासन नेअलग-अलग बैठक कर इस मामले को सुलझाना चाहा. परंतु पुलिस प्रशासन […]
केरेडारी(हजारीबाग): झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडू में दो गुटों में हुए हिंसक झड़प, पथराव व आगजनी के मसले को सुलझाने को लेकर दोनों गुटों के लोगों के साथ शांति समिति का बैठक की गयी. दोनों समुदाय के साथ
पुलिस प्रशासन नेअलग-अलग बैठक कर इस मामले को सुलझाना चाहा.
परंतु पुलिस प्रशासन का सराहनीय कदम सफल नही हो सके. पांडू पंचायत भवन में बैठक की गयी. पुलिस अधीक्षक अखिलेश झा के द्वारा दोषियो के खिलाफ कानूनी कार्रावाई करने की बात पर एक गुट वार्ता को तैयार हो गया. वहीं, एसपी को हजारीबाग जाने के बाद बेगवरी में दूसरे गुट के लोगो के साथ बैठक हुई. बैठक में लोग पहले आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
बैठक में गोली चलाने वाले गुट पर कार्रवाई की मांग की गयी. दूसरा गुट इस शर्त पर वर्ता करने पर अड़ा रहा. अंतत: सभा भंग हो गयी.वहीं,पुलिस प्रशासन अभी भी मामले को सुलझाने में लगा हुआ है. मामला सुलझाने में विधायक निर्मला देवी, डीआरडीए निदेशक ज्ञानविज्ञान नारायण, एसडीओ अनुज कुनार प्रसाद, एएसपी हीरालाल चौहान, प्रमुख नीतू कुमारी, मुखिया राकेश रंजन दुबे, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, बीडीओ राजेश साहू, सीओ राजेश कुमार, कुलदीप तिवारी, चंद्रजीत वर्मा, बैजनाथ तिवारी, केरेडारी थाना प्रभारी नवल प्रभात तिग्गा, उरीमारी थाना प्रभारी डीएन आजाद, गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार, पैरूप्रताप राम, समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.