पदमा. टाटा टिस्काॅन कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ध्रुव ज्योति साह (जमशेदपुर) के नेतृत्व में पदमा ओपी क्षेत्र के भद्रकाली लाइन होटल में छापामारी कर पांच लाख का चोरी का सरिया बरामद किया गया. इस संबंध में प्रबंधक ने पदमा ओपी में अज्ञात लोगों पर टाटा टिस्काॅन कंपनी के सरिया लदे ट्रेलरों से परिवहन के दौरान गंतव्य स्थान पहुंचने से पहले ड्राइवर से मिलीभगत कर सरिया चोरी करने और राज्य के राजस्व में नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है. छापामारी के दौरान अधिकारियों ने पदमा ओपी से एक किमी दूर फोरलेन सड़क किनारे स्थित भद्रकाली होटल के पीछे से टाटा टिस्काॅन कंपनी का 185 पीस सरिया बरामद किया. बरामद सरिया में 10 एमएम का 40, 12 एमएम का 51, 20 एमएम का 83 और 25 एमएम का 11 पीस सरिया शामिल हैं. इसकी सूचना पदमा ओपी प्रभारी आलोक सोरेन को दी. पदमा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सरिया को जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान घटनास्थल से किसी को न पकड़ा गया और न ही हिरासत में लिया गया. ओपी प्रभारी ने बताया की प्रबंधक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आवेदन में कोई नामजद नहीं है. अब पुलिस अपनी जांच से इसमें शामिल लोगों की पहचान कर उस पर कार्रवाई करेगी. प्रबंधक के अनुसार उन्हें बराबर सूचना मिल रही थी कि जमशेदपुर कंपनी से सरिया लेकर जा रही ट्रेलर गाड़ियों के चालक पदमा ओपी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरिया चोरी कर बेचने का काम कर रहे हैं. इसी सूचना के तहत यह कार्रवाई की गयी. छापामारी में टाटा टिस्काॅन कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ अकील अख्तर, गोपाल जोरा, अखिलेश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

