Advertisement
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर शहर में काम शुरू
हैदराबाद की कंपनी करेगी हजारीबाग में सर्वे का काम हजारीबाग : हजारीबाग शहर को क्लीन सिटी बनाने की कवायद एक बार फिर से शुरू कर दी गयी है. इस बार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत साफ-सुथरा शहर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस योजना को को पूरा करने के लिए हैदराबाद की […]
हैदराबाद की कंपनी करेगी हजारीबाग में सर्वे का काम
हजारीबाग : हजारीबाग शहर को क्लीन सिटी बनाने की कवायद एक बार फिर से शुरू कर दी गयी है. इस बार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत साफ-सुथरा शहर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस योजना को को पूरा करने के लिए हैदराबाद की दारा सॉप प्राइवेट कंपनी को दायित्व सौंपा गया है. कंपनी की ओर से हजारीबाग शहर में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. कंपनी की ओर से 32 वार्डों में सर्वे का काम होगा.
इसके तहत नौ-नौ घरों को चयनित कर सर्वे का काम होगा. सर्वे में वार्डों को तीन कैटिगरी में बांटा गया है. इस कैटिगरी में संपन्न, मध्यम वर्गीय व गरीब परिवारों के तीन-तीन घरों का चयन करना है. इन सभी घरों से प्रतिदिन निकलनेवाले कूड़े-कचरों का आंकलन तैयार होगा.
75 मीट्रिक टन कचरा निकालने की योजना : कंपनी की इन घरों से निकलनेवाले कचड़े, प्लास्टिक व कागज आदि को अलग-अलग करने की योजना है.
कंपनी के अनुसार प्रतिदिन 70 से 75 मिट्रिक टन कचरा निकलने की संभावना है. इसी कचरे को आधार मान कर कंपनी सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट योजना की डीपीआर तैयार करेगी. साथ ही इस योजना में उपयोग होनेवाले प्लांट लगायी जायेगी. इसके लिए सामग्री खरीद की जायेगी. इसमें नगर निगम के अधीन आनेवाले 19 गांवों और नगर परिषद क्षेत्र को शामिल किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हातीम ताई राय ने कहा कि योजना को धरातल पर लाने के लिए कचरा से कंपोजिट खाद बनाने के लिए एक प्लांट लगाने के लिए मंडई में जमीन उपलब्ध करायी गयी है.
क्या है योजना
सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट वित्तीय वर्ष 2006 की योजना है. इस योजना का निर्माण कार्य वर्ष 2010-11 में पूरा करने का लक्ष्य था. इस योजना पर 19.83 करोड़ रुपये खर्च होनी थी, जो अब बढ़ कर कई गुणा होगा. इस योजना के तहत 2.11 करोड़ रुपये की सामग्री भी 2010 में खरीदी गयी. इस योजना से शहर में कचड़ा मुक्त पर्यावरण बनाया जायेगा. साथ ही जमा कचरे से खाद कंपोजिट बनाकर बाजार में लायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement