जनता की सेवा के लिए पुलिस तत्पर: एसपी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उग्रवाद प्रभावित गांव में कार्यक्रम7 हैज 80 कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी अखिलेष कुमार झा7 हैज 81 समारोह में उपस्थित ग्रामीण चौपारण. प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित भगहर पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में डॉ धीरज कुमार एवं डॉ रतना रानी ने 250 रोगियों की जांच की. मौके पर पुलिस विभाग की ओर से रोगियों के बीच दवा का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन उप-मुखिया भुनेश्वर यादव उर्फ पहलवान जी व कृष्णा रविदास ने किया़ मौके पर एसपी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर है. किसी भी समस्या पर पुलिस को सूचित करें. डीएसपी सुनील कुमार रजवार ने कहा कि पुलिस भी आपके समाज का ही एक अंग है़ पुलिस विभाग की ओर से स्कूली बच्चों के बीच बैग, पेन, पेंसिल, कॉपी, किताबें समेत खेल सामग्रियों का वितरण किया गया. वहीं ग्रामीणों के बीच साड़ी, मच्छरदानी, धोती, बाल्टी, डब समेत अन्य सामान बांटे गये. इस मौके पर एएसपी कुलदीप कुमार, कोबरा 203 बटालियन बरही के कमांटेंड धर्मेंद्र सिंह विसैन,, उप कमांडेंट लोकेश कुमार, सहायक कमांडेंट संजीव कुमार दुबे, एन जमीर, सीआरपीएफ 22 बटालियन विष्णुगढ़ के सहायक कमाडेंट प्रेम कुमार, इंस्पेक्टर उमा शंकर राय, मयंक कुमार, डीएसपी सुनील कुमार रजवार, पुलिस निरीक्षक आर टोप्पो, थाना प्रभारी सुरेश राम, मुखिया लुपुंग मुंडा, शिक्षक दिनेश यादव, निलेश कुमार, प्रीति कुमारी, नीलम कच्छप आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
जनता की सेवा के लिए पुलिस तत्पर: एसपी
जनता की सेवा के लिए पुलिस तत्पर: एसपी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उग्रवाद प्रभावित गांव में कार्यक्रम7 हैज 80 कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी अखिलेष कुमार झा7 हैज 81 समारोह में उपस्थित ग्रामीण चौपारण. प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित भगहर पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर स्वास्थ्य […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
